Highlightsजसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई।बुमराह ने दूसरी पारी में 8 ओवर में चार मेडन ओवर फेंकते हुए 7 रन दिया और 5 विकेट अपने नाम किया। बुमराह ने इतिहास रच दिया और कुछ ऐसा कर दिखाया, जो आज तक एशिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया।
अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद जसप्रीत बुमराह (7 रन पर 5 विकेट) ने स्विंग गेंदबाजी का खूबसूरत नमूना पेश किया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। भारत ने एंटीगा में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को चौथे दिन 318 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की दूसरी पारी में 8 ओवर में चार मेडन ओवर फेंकते हुए 7 रन दिया और 5 विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ बुमराह ने इतिहास रच दिया और कुछ ऐसा कर दिखाया, जो आज तक एशिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया।
बुमराह ने विंडीज के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ ही अपना चौथा 5 विकेट हॉल पूरा किया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने अब तक विंडीज के अलावा साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लिया है और वो इन चार देशों के खिलाफ पहले दौरे पर ही 5 विकेट हॉल पूरा करने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 5 जनवरी 2018 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक खेले 11 टेस्ट मैचों में 55 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बुमराह ने इसी मैच में अपना 50 विकेट पूरा किया था और सबसे तेज 50 विकेट पूरा करने वाले इंडियन फास्ट बॉलर बने थे।
बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 297 रन बनाए थे और इसके बाद विंडीज को 222 रनों पर समेट दिया था। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 343 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य दिया। विंडीज टीम अपनी दूसरी पारी मे 100 रन बनाकर ढेर हो गई।