IND vs SL, ODI Series: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, दो खतरनाक गेंदबाज हुए बाहर

श्रीलंका की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही दुशमंथा चमीरा और नुवान तुषारा चोटिल हो गए हैं। अनकैप्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को वनडे टीम में शामिल किया गया है। 

By रुस्तम राणा | Updated: August 1, 2024 14:31 IST

Open in App
ठळक मुद्देतेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना वनडे सीरीज से बाहर अनकैप्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को टीम में शामिलसीरीज की शुरुआत से पहले ही दुशमंथा चमीरा और नुवान तुषारा चोटिल

IND vs SL, ODI Series: श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना 02 अगस्त से शुरू हो रही भारत वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही दुशमंथा चमीरा और नुवान तुषारा चोटिल हो गए हैं। अनकैप्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को वनडे टीम में शामिल किया गया है। 

कुसल जनिथ परेरा, प्रमोद मदुशन और जेफरी वेंडरसे को स्टैंडबाय के तौर पर श्रीलंका वनडे टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मीडिया रिलीज में बताया कि मदुशंका को फील्डिंग अभ्यास सत्र के दौरान ग्रेड 2, बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है, जबकि पथिराना को 30 जुलाई को कैंडी में तीसरे टी20 मैच के दौरान कैच लेने के लिए डाइव करते समय दाएं कंधे में हल्की मोच आई है। 

शिराज के नाम लिस्ट ए का शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने 47 मैचों में 4.57 की खराब इकॉनमी से 80 विकेट लिए हैं। 23 वर्षीय मलिंगा ने जुलाई 2022 में डेब्यू किया था, उन्होंने सात मैचों में 5.80 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए। अनकैप्ड जोड़ी भारत के खिलाफ इस मौके का फायदा उठाना चाहेगी और चयन क्रम में खुद को ऊपर लाने का दावा करेगी, क्योंकि हाल के दिनों में श्रीलंका की तेज गेंदबाजी लगातार चोटों से जूझ रही है। 

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमवनडेटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या