Highlightsभारत ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है।शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त दी है। टीम इंडिया ने तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 की बढ़त बना ली है।
भारत ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शिखर धवन के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त दी है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 की बढ़त बना ली है।
कोलंबो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस दौरान निर्धारित 50 ओवर में टीम 9 विकेट पर 262 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। हालांकि भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 36.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने नाबाद 86 रनों की उम्दा पारी खेली। वहीं अपना डेब्यू मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया।
श्रीलंका टॉस जीतकर बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज जमकर बल्लेबाजी नहीं कर सका। कप्तान दासुन शनाका ने 39 रनों की पारी खेली, वहीं चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 43 रनों का योगदान दिया। आखिरी ओवरों में आए 32 रनों के बाद टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
भारतीय गेंदबाजों में कुणाल पंड्या ने सिर्फ 26 रन देकर एक विकेट झटका। वहीं कुलदीप यादव, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। हालांकि भुवनेश्वकर कुमार आखिरी ओवरों में महंगे साबित हुए।
जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी के लिए उतरे। हालांकि शॉ ने तेजी से रन बटोरे। शॉ 24 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इशान किशन ने भी डेब्यू मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वह 59 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद मनीष पांडे 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।