IND vs SA: तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के हैं ये खास प्लान, जानें कैसी हैं तैयारियां

कोहली ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टीम की तैयारियों और प्लान के बारे में बताया।

By IANS | Updated: January 24, 2018 09:02 IST2018-01-24T09:00:34+5:302018-01-24T09:02:56+5:30

IND vs SA: Virat Kohli happy with Indian team preparation for 3rd Test against South Africa | IND vs SA: तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के हैं ये खास प्लान, जानें कैसी हैं तैयारियां

IND vs SA: तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के हैं ये खास प्लान, जानें कैसी हैं तैयारियां

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले टीम की तैयारियों और प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए की गई टीम की तैयारी से खुश हैं। टेस्ट में नंबर-1 टीम के कप्तान ने कहा कि हमारी इस पर चर्चा होगी और साथ ही अन्य संयोजन पर भी।

कोहली ने साथ ही माना की टेस्ट सीरीज में हार का कारण टीम द्वारा की गई गलतियां रहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे कर दिया है। सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से शुरू हो रहा है। 

स्पिन गेंदबोजों को दे सकते हैं आराम

कोहली ने साथ ही इस मैच में स्पिनरों को आराम देते हुए सभी तेज गेंदबाज खिलाने के संकेत भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम जरूर सभी तेज गेंदबाजों को उतारने के विकल्प के बारे में सोचेंगे। मुझे लगता है कि दोनों टीमें इसी बारे में सोचेंगी क्योंकि जैसा मैंने कहा हमने अभी तक 40 विकेट लिए हैं और हमें इस बात पर ध्यान देना है कि एक बार फिर इस मैच में दोबारा 20 विकेट कैसे लिए जाएं।

सीरीज हार पर बैठकर चर्चा नहीं

मैच से पहले संवाददादता सम्मेलन में कोहली ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर नहीं लगता कि हमारी तैयारी में कोई कमी थी। मैं अब सीरीज हारने के बाद यहां बैठकर उन पर चर्चा नहीं करना चाहता।

टीम ने हार के कारण पर काम किया

कोहली ने कहा कि हमारे पास तैयारी के लिए एक सप्ताह था, असल में पांच दिन, क्योंकि एक दिन हम सफर कर रहे थे। इस समय में हमने काम किया। जैसा मैंने कहा, हम यहां बैठकर उन बाहरी मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते जिनके कारण हम हारे।

गलतियां भविष्य की रणनीति में आएंगी काम

कप्तान ने कहा कि यह हमारी गलतियां थीं। हमारी स्थिति को सही तरह से भुनाने की गलती से हम 0-2 से पीछे हैं। मैं किसी भी चीज को दोष नहीं दे रहा हूं। मेरा मानना है कि वह बातें भविष्य की रणनीति बनाने पर की जाने वाली चर्चाओं में काम आएंगी।

इस मैच की पिच काफी अलग

वंडर्स की पिच के बारे में कोहली ने कहा कि यह निश्चित तौर पर पिछले मैच की विकेट से काफी अलग है। मैं कहूंगा की केपटाउन से मिलती जुलती, लेकिन इस पर थोड़ी घास ज्यादा है। यह पूरे मैच के दौरान अच्छा खेलेगी।

Open in app