दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रैना की एक साल बाद हुई वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए हुई सुरेश रैना की वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 28, 2018 11:51 IST2018-01-28T11:44:18+5:302018-01-28T11:51:04+5:30

Ind vs SA: Suresh Raina returns in Team India for T20 Series vs South Africa | दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रैना की एक साल बाद हुई वापसी

सुरेश रैना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। रैना ने हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 49 गेंदों में शतक जड़ते हुए  59 गेंदों में 126 रन की पारी खेली थी। रैना की ये पारी इस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। रैना ने भारत के लिए आखिरी बार 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था। 

रैना और युवराज को पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ दौरे पर यो-यो फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद नहीं चुना गया था। हालांकि इन दोनों ने पिछले साल दिसंबर में यो-यो टेस्ट पास कर लिया था। लेकिन युवराज जहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नाकाम रहे तो वहीं रैना ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में एक साल बाद वापसी कर ली।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 18 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी तक चलेगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-2 से गंला चुकी है। इसके बाद भारतीय टीम को 1 फरवरी से 16 फरवरी तक 6 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार हैः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पाण्डेय, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, उनादकट, शार्दुल ठाकुर।

Open in app