Ind vs Pak t20 world cup: मौका...मौका...क्या पाकिस्तानी टीम बदल पाएगी हिस्ट्री? जानें टीम की ताकत और कमजोरी

टी20 विश्व कप शुरू हो चुका है। इस महामुकाबले में 24 अक्टूबर का दिन महत्वपूर्ण है। इस दिन दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच भिडंत होगी।

By रुस्तम राणा | Updated: October 23, 2021 16:06 IST2021-10-23T16:06:20+5:302021-10-23T16:06:20+5:30

ind vs pak t20 world cup 2021 here is SWOT analysis of Pak team | Ind vs Pak t20 world cup: मौका...मौका...क्या पाकिस्तानी टीम बदल पाएगी हिस्ट्री? जानें टीम की ताकत और कमजोरी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

Highlightsपाकिस्तान की बल्लेबाजी और फास्ट बॉलिंग अटैक है ताकत स्पिनर्स से मात खा रही है पाकिस्तानी टीम

आईसीसी विश्वकप में जब भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है। तो पूरी दुनिया में इस मैच को एक त्योहार की तरह देखा जाता है। इसलिए क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। जहां तक टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का सवाल है तो अब तक भारतीय टीम पाकिस्तान पर हावी रही है। पाकिस्तान के हाथों में कभी ये मौका नहीं लगा कि वो भारतीय टीम को हरा पाए। लेकिन क्रिकेट में कब क्या हो जाए इसे कहना मुश्किल है। 

पाकिस्तानी टीम की ताकत

इस समय पाकिस्तान टीम की कमान कप्तान बाबर आजम के हाथ में है और कप्तान ही टीम की सबसे बड़ी ताकत है। उनका बल्ला अच्छा चल रहा है। पिछले कुछ सालों से सभी फॉर्मेट में उन्होंने अच्छे रन बनाए हैं। टीम में उनका रोल ठीक विराट कोहली की तरह है। इसके साथ ही फखर ज़मान और मोहम्मद रिज़वान भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं बैटिंग ऑर्डर में शोएब मलिक और सरफराज जैसे अनुभवी प्लेयर भी उनके पास हैं।  

पाकिस्तान टीम की कमजोरी

टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी मानसिक दबाव है और यह मानसिक दबाव मैदान में दिखाई देता है। टीम के खिलाड़ी इस दबाव के कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इससे भारतीय टीम को लाभ मिलता है। वहीं इस समय जो पाकिस्तान की टीम है उसके पास स्पिन गेंदबाजी उतनी खास नहीं है। यूएई और ओमान की पिचें स्पिनर्स के लिए सहायक हैं। 

पाकिस्तान के पास अवसर

24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान के पास जो अवसर है वो उसकी तेज गेंदबाजी है। पाकिस्तान के पेस बॉलर्स शाहीन अफरीदी, हसन अली और हैरिस रउफ अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत पिछले दो सालों से ये लाइमलाइट में आए हैं। पाकिस्तान के पास लंबे कद के बॉलर्स हैं। यह बॉलिंग अटैक भारतीय बल्लेबाजों की परेशान कर सकता है।

पाकिस्तान टीम के लिए खतरा

भारतीय टीम स्वयं में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खतरा है। भारत ने अपने दो अभ्यास मैचों (इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) में पाकिस्तान को यह बता भी दिया है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी और उसके साथ-साथ गेदबाजी भी पाकिस्तान के लिए खतरनाक है।  

Open in app