Highlightsसेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों के लिए होगा 'करो या मरो' मैचअपना पहला मैच पाकिस्तान से हारी हैं दोनों टीमें
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' जैसा होने वाला है। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच पाकिस्तान से हार चुकी हैं। ऐसे में जो टीम इस मुकाबले को जीतेगा वही टीम सुपर 12 के ग्रुप-2 पाकिस्तान के साथ सेमीफानइल में जा सकती है। इसलिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है।
अपना पहला मैच पाकिस्तान से हारी दोनों टीमें
पाकिस्तान ने पहले भारत को 24 अक्टूबर को हुए महामुकाबले में भारत को दस विकटों से हराया, फिर 26 अक्टूबर को उसने न्यूजीलैंड को भी पांच विकटों से मात दी। पाकिस्तान के खिलाफ़ बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड कुछ खास नहीं कर सकी, लेकिन फिल्डिंग क्षेत्र में उसने इंडिया से बेहतर खेला। जबकि इंडिया बल्लेबाजी में पाकिस्तान को 151 रन बनाने में सफल रही थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 134 रन ही बना सकी थी।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 2 मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। इन दोनों मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा है। 2007 में हुए टी20 विश्व कप में दोनों टीमों का सामना हुआ था, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रनों से हराया था। इसके बाद साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने दूसरी बार इंडिया टीम को 47 रनों से हराया था।
भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना
अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे न्यूजीलैंड को हराना होगा और इसके बाद बचे अपने तीनों मैचों को जीतना होगा। न्यूजीलैंड के बाद भारत का मुकाबला ग्रुप की शेष टीमें अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ये सभी मैच जीतने होंगे। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाता है तो उसका मुकाबला ग्रुप-1 की टीम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या फिर श्रीलंका से हो सकता है।