Video: चहल टीवी पर पहली बार पहुंचे कुलदीप यादव, बॉलिंग को लेकर खोले कई राज

Ind vs NZ: चहल के नए शो में उनके स्पिन जोड़ीदार कुलदीप यादव नजर आए और मैच के बाद दोनों ने जमकर मस्ती करने के साथ-साथ गेंदबाजी को लेकर कई राज खोले।

By सुमित राय | Updated: January 24, 2019 11:59 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल एक बार फिर 'चहल टीवी' का नया एपिसोड लेकर आ गए हैं। चहल के नए शो में उनके स्पिन जोड़ीदार कुलदीप यादव नजर आए और मैच के बाद दोनों ने जमकर मस्ती करने के साथ-साथ गेंदबाजी को लेकर कई राज खोले।

चहल टीवी पर कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल के साथ अपनी बॉन्डिंग और गेंदबाजी के दौरान एक-दूसरे की मदद को लेकर कई खुलासे किए। कुलदीप और चहल ने अब तक अपने करियर में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और यह जोड़ी कई मौकों पर कारगर रही है। दोनों की जोड़ी को 'कुल्चा- कुलदीप और चहल' कहा जाता है।

जब चहल ने कुलदीप से न्यूजीलैंड के अनुभव के बारे में पूछा तब उन्होंने कहा, 'मैं भी वही सोचता हूं जो आप सोचते हैं। हमारी फीलिंग एक जैसी ही है। सच कहूं तो यहां काफी अच्छा लग रहा है। काफी अच्छी जगह है। शांत जगह है। और विकेट की बात करें तो बहुत अच्छा बैटिंग विकेट था। ज्यादा टर्न नहीं था विकेट में। बॉल बैट पर अच्छा स्किट कर रहा था। बस ये था कि वैरिएशन अच्छी जगह पर रखने थे। वो काफी अफेक्टिव था इस विकेट था।'

कई बार दोनों खिलाड़ियों को एक साथ टीम में शामिल नहीं किया जाता है। उस अनुभव के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा, जब मैं अकेले खेल रहा होता हूं तो चहल को बहुत मिस करता हूं। उन्होंने चहल से कहा, "जब आप खेलते हैं तो साथ में बहुत अंडरस्टैंडिंग रहती है। विकेट की भी अंडरस्टैंडिंग रहती है। बहुत जरूरी है। कई बार हम एक साथ बॉलिंग नहीं करते हैं।'

कुलदीप ने कहा, 'जब आप पहले बॉलिंग करते हैं या मैं पहले करता हूं तो जो हमारे बीच की अंडरस्टैंडिंग है कि हां अभी ऐसा विकेट हो रहा है। बैट्समैन ऐसा खेल रहा है। ये भी बहुत महत्वपूर्ण है कि जो वैरिएशन मैं इस्तेमाल करता हूं वो आप भी करते हैं जिससे बैट्समैन कन्फ्यूज रहता है और हमें विकेट मिलेते हैं। साउथ अफ्रीका में इतने विकेट निकाले, इंडिया में बहुत सारे विकेट निकाले और अब न्यूजीलैंड में भी निकाल रहे हैं।'

बता दें कि नेपियर में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में कुलदीप और चहल की जोड़ी एक बार फिर कामयाब साबित हुई और दोनों ने मिलकर 6 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 39 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं चहल ने 43 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

टॅग्स :युजवेंद्र चहलकुलदीप यादवभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या