Highlightsन्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।भारत-न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जा रहा है।
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने भारत के खिलाफ वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव
सीरीज अपने नाम कर चुकी इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम तीन बड़े बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया है और उनकी जगह टीम में संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज टिम साउदी कप्तानी कर रहे हैं। विलियम्सन को तीसरे मैच में डाइव लगाते समय कंधे में चोट लगी थी।
दो बदलाव के साथ उतरी न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है और केन विलियम्सन के अलावा कोलिन डी ग्रैंडहोम भी यह मैच नहीं खेल रहे हैं। टीम में टॉम ब्रूस और डेरिल मिशेल को शामिल किया गया है।
सीरीज अपने नाम कर चुकी है टीम इंडिया
पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। भारत ने ऑकलैंड में खेले पहले टी20 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया था। हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड पर सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय क्रिकेट टीम : विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, ईस सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर और हामिश बेनेट।