IND vs NZ, 3rd T20I: रोहित शर्मा कर चुके थे पैकिंग, सुपर ओवर हुआ तो 5 मिनट खोजते रह गए 'गार्ड'

भारत के उप कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम एक समय शानदार बल्लेबाजी कर रही थी जिससे उन्होंने जीत की उम्मीद छोड़ दी थी।

By भाषा | Published: January 29, 2020 07:30 PM2020-01-29T19:30:40+5:302020-01-29T19:30:40+5:30

IND vs NZ, 3rd T20I: ‘Took five minutes to find my abdomen guard’: Rohit Sharma | IND vs NZ, 3rd T20I: रोहित शर्मा कर चुके थे पैकिंग, सुपर ओवर हुआ तो 5 मिनट खोजते रह गए 'गार्ड'

IND vs NZ, 3rd T20I: रोहित शर्मा कर चुके थे पैकिंग, सुपर ओवर हुआ तो 5 मिनट खोजते रह गए 'गार्ड'

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला टाई रहने के बाद रोहित शर्मा को अपना ‘एब्डोमेन गार्ड’ ढूंढने में पांच मिनट लगे क्योंकि उन्हें मैच के सुपर ओवर में जाने की उम्मीद नहीं थी। भारत के उप कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम एक समय शानदार बल्लेबाजी कर रही थी जिससे उन्होंने जीत की उम्मीद छोड़ दी थी।

रोहित ने कहा, ‘‘सब कुछ पैक कर दिया गया था। मेरा सारा सामान बैग के अंदर था। मुझे सारा सामान बाहर निकालना पड़ा। मुझे एब्डोमेन गार्ड ढूंढने में पांच मिनट लगे क्योंकि मुझे नहीं पता था कि यह कहां रखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि एक समय वे जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे हमने कभी नहीं सोचा था कि मैच सुपर ओवर में जाएगा। ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से जीत जाएंगे।’’

रोहित ने कहा कि सुपर ओवर के लिए किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि सुपर ओवर के लिए ट्रेनिंग दी जा सकती है या नहीं। हमारे पास जसप्रीत बुमराह के रूप में टी20 विशेषज्ञ है। उसके लिए सुपर ओवर या टी20 मैच का कोई भी ओवर समान है। इसके लिए किसी तरह की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है।’’

Open in app