IND vs NZ, 3rd T20I: 'सुपर ओवर' ने केन विलियम्सन को दिलाई वर्ल्ड कप की याद, भावुक होकर कही ये बात

रोहित शर्मा ने अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर न्यूजीलैंड को विश्व कप 2019 के फाइनल की याद दिला दी जब कीवी टीम बाउंड्री की गिनती में पिछड़ने के कारण खिताब गंवा बैठी थी। 

By भाषा | Updated: January 29, 2020 19:18 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हार के बाद कहा, ‘‘सुपर ओवर वास्तव में हमारा दोस्त नहीं है।’’ भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बनायी।

रोहित शर्मा ने अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर न्यूजीलैंड को विश्व कप 2019 के फाइनल की याद दिला दी जब कीवी टीम बाउंड्री की गिनती में पिछड़ने के कारण खिताब गंवा बैठी थी। 

विलियम्सन ने कहा, ‘‘सुपर ओवर वास्तव में हमारा दोस्त नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो हम नहीं चाहते थे कि यह सुपर ओवर तक खिंचे। हम पहले ही इसे खत्म करना पसंद करते। यह अफसोसजनक है कि हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए। इतनी कड़ी मेहनत के बाद मैच गंवाना वास्तव में निराशाजनक है। पहले दो मैचों के बाद टीम ने बहुत सुधार किया।’’ 

सुपर ओवर में एक बार फिर निराशाजनक परिणाम हासिल करने के बारे में विलियम्सन ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये आदर्श नहीं है लेकिन लोग इसका आनंद उठाते हैं और इसलिए यह चल रहा है।’’

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीकेन विलियम्सनरोहित शर्माआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या