IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से लार्ड्स मैदान पर शुरू हो रहा है। पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में हुआ था। पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रा रहा। भारत ने लार्ड्स पर अभी तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं और मात्र 2 में जीत नसीब हुई है।
भारतीय टीम को पहली जीत 1986 में मिली और दूसरी 2 साल बाद 2014 में। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इस मैदान पर 12 जीत दर्ज की है। शेष 4 मैच ड्रा रहे। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर भारत का रिकॉर्ड बेहद ही डरावना है।
भारतीय टीम का लार्ड्स मैदान पर जीत का प्रतिशत 11 से भी कम है। भारत के शीर्ष बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का यहां पर रिकॉर्ड भी उतना अच्छा नहीं है। कोहली, पुजारा और रहाणे ने लॉर्ड्स में दो-दो टेस्ट खेले हैं।
2014 में रहाणे के बल्ले से निकला था
चौथे नंबर के बल्लेबाज कोहली का औसत 16.25, तीसरे नंबर के बल्लेबाज पुजारा का 22.25 का औसत और उपकप्तान रहाणे 2014 में बनाए गए शतक की बदौलत 34.75 के साथ थोड़ा बेहतर हैं। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए छह मैचों में से केवल एक शतक रहा है और वह 2014 में रहाणे के बल्ले से निकला था।
कोहली इस ऐतिहासिक मैदान पर तिहरे अंक में पहुंचकर शतक का लंबा इंतजार खत्म करने की कोशिश करेंगे। कोहली पिछले नौ टेस्ट मैचों की 15 पारियों में शतक लगाने में असफल रहे हैं। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक दर्ज हैं लेकिन नवंबर 2019 के बाद से वह तिहरे अंक में पहुंचने के लिये तरस रहे हैं। इसके बाद उन्होंने जो 15 पारियां खेली हैं उनमें 345 रन बनाये हैं और उनका औसत 23.00 है।
भारतीय कप्तान ने लार्ड्स में अब तक चार पारियां खेली हैं
गावस्कर ने इस मैदान पर 10 पारियों में 340 रन बनाये हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं जबकि तेंदुलकर ने यहां जो नौ टेस्ट पारियां खेली हैं उनमें वह कभी 50 रन तक भी नहीं पहुंचे। कोहली ऐसे किसी रिकार्ड से बचना चाहेंगे। भारतीय कप्तान ने लार्ड्स में अब तक चार पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 65 रन बनाये तथा उनका उच्चतम स्कोर 25 रन है।
भारत के एक अन्य भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की कहानी भी कोहली जैसी ही है। पुजारा ने पिछली 32 पारियों से टेस्ट शतक नहीं लगाया है। इस बीच उन्होंने 27.64 की औसत से 857 रन बनाये हैं। लार्ड्स में उन्होंने भी दो मैच खेले हैं जिनकी चार पारियों में वह केवल 89 रन बना पाये और उनका उच्चतम स्कोर 43 रन है।
भारत की 95 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी थी
असल में भारत की वर्तमान टीम में अजिंक्य रहाणे को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज लार्ड्स में टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाया है। रहाणे ने 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर पहली पारी में 103 रन बनाकर भारत की 95 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी थी।
भारत के चोटी के छह बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत लार्ड्स में पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे जबकि केएल राहुल ने यहां 2018 में जो एकमात्र टेस्ट मैच खेला था उसकी दोनों पारियों में उन्होंने कुल मिलाकर 18 रन बनाये थे। वैसे भारत के दिलीप वेंगसरकर के नाम पर लार्ड्स में लगातार तीन शतक जमाने का रिकार्ड है।
उन्होंने इस मैदान पर 1979 में 107 रन बनाकर शुरुआत की और फिर इसके बाद 1982 में 157 और 1986 में नाबाद 126 रन की उम्दा पारियां खेली थी। भारत ने 1986 में उनकी शानदार पारी के दम पर पहली बार लार्ड्स में टेस्ट मैच जीता था। भारत ने अब तक लार्ड्स में कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें केवल दो मैचों में उसे जीत मिली जबकि 12 मैच उसने गंवाये हैं। बाकी चार मैच ड्रा समाप्त हुए।