किसानों के प्रदर्शन पर बोले विराट कोहली, कहा-टीम बैठक में खिलाड़ियों ने की चर्चा, सभी ने राय रखी

अमेरिकी फुटबॉल लीग एनएफएल के सितारे जुजू स्मिथ ने भारत में नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की चिकित्सा सहायता के लिये 10000 डॉलर दिये हैं जबकि एनबीए फॉरवर्ड काइल कुजमा ने भी आंदोलन का समर्थन किया है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 4, 2021 18:25 IST2021-02-04T17:48:58+5:302021-02-04T18:25:45+5:30

ind vs eng team india captain virat kohli says briefly discussed farmers protest meeting delhi pm modi | किसानों के प्रदर्शन पर बोले विराट कोहली, कहा-टीम बैठक में खिलाड़ियों ने की चर्चा, सभी ने राय रखी

किसान देश का अभिन्न अंग हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति से कोई हल निकल आयेगा। (file photo)

Highlightsअमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने भी आंदोलन का समर्थन किया था।एनबीए के पूर्व स्टार बारोन डेविस ने ट्वीट किया, क्या हम इस पर बात करेंगे कि भारत में क्या हो रहा है।इसके बारे में संक्षेप में बात हुई जिसके बाद टीम और मैच को लेकर रणनीति पर बात की।

चेन्नईः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के मौजूदा प्रदर्शन का मसला टीम बैठक में उठा जिसमें सभी ने अपने विचार रखे कि उन्हें क्या करना है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इस संक्षिप्त बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया। उन्होंने कहा ,‘देश में चल रहे सभी मसलों की तरह हमने टीम बैठक में इस पर भी बात की। सभी ने अपनी राय रखी कि उन्हें क्या करना है।’ उन्होंने कहा ,‘इतना ही है। इसके बारे में संक्षेप में बात हुई जिसके बाद टीम और मैच को लेकर रणनीति पर बात की।’

बुधवार को कोहली, सचिन तेंदुलकर, कोच रवि शास्त्री समेत कई भारतीय क्रिकेट सितारों ने किसानों के प्रदर्शन पर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बाद देश में एकजुटता बनाये रखने की अपील की थी।

कोहली ने ट्वीट किया था ,‘असहमति के इस दौर में एकजुटता बनाये रखें। किसान देश का अभिन्न अंग हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति से कोई हल निकल आयेगा।’ भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान पिछले दो महीने से नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटी सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

अजिंक्य ने शानदार तरीके से जिम्मेदारी निभायी, हमारा रिश्ता भरोसे पर टिका : कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को कहा कि अजिंक्य रहाणे के साथ उनका रिश्ता आपसी भरोसे पर टिका है और आस्ट्रेलिया में उनकी जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाने के लिये उन्होंने उप कप्तान की प्रशंसा की। एडीलेड में पहले निराशाजनक टेस्ट के बाद कोहली के पितृत्व अवकाश के लिये लौटने के कुछ दिन बाद रहाणे ने चोटों की समस्याओं से घिरी भारतीय टीम की अगुआई की और सारीज में 2-1 से शानदार जीत दिलायी।

बुधवार को रहाणे ने कहा था कि वह ‘पीछे से मदद करने में खुश हैं। ’ एक दिन बाद कोहली ने उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘मेरे और जिंक्स (रहाणे) के बीच ही नहीं बल्कि पूरी टीम का रिश्ता भरोसे पर टिका है और हम सभी एक ही लक्ष्य की ओर काम कर रहे हैं और वह है भारत को जीत दर्ज करते हुए देखना। ’’

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मैं जिक्र करना चाहूंगा कि उसने आस्ट्रेलिया में अपनी जिम्मेदारी को बूखबी निभाया, उसका टीम को जीत दिलाते हुए देखना शानदार था, जो हमेशा से हमारा लक्ष्य रहा है। ’’

Open in app