Ind vs Eng: सचिन, विराट और रोहित से आगे निकले केएल राहुल, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी

Ind vs Eng: भारतीय कोच रवि शास्त्री और दीवार राहुल द्रविड़ के बाद ओवल और लॉर्ड्स में (दोनों लंदन में) टेस्ट शतक बनाने वाले केएल राहुल तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 13, 2021 13:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देकेएल राहुल ने एक और कारनामा कर दिया।276 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन अपने नाम किया।रोहित विदेशी सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गये।

Ind vs Eng: भारतीय ओपनर केएल राहुल ने फिर से अपना प्रचंड फॉर्म दिखा दिया। अभ्यास मैच में भी राहुल ने शतक मारकर अपना रंग दिखा दिया था। राहुल ने कल लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शतक बनाकर साबित कर दिया। यह करियर का छठा शतक है। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पीछे रह गए। 

केएल राहुल ने एक और कारनामा कर दिया। भारतीय कोच रवि शास्त्री और दीवार राहुल द्रविड़ के बाद ओवल और लॉर्ड्स में (दोनों लंदन में) टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। ये तीनों ही खिलाड़ी कर्नाटक के हैं। पिछले 6 सालों में एशिया के बाहर 4 टेस्ट शतक भारत की ओर लगे हैं और ये सभी केएल राहुल के बल्ले से निकले हैं।

भारत ने गुरुवार को तीन विकेट पर 276 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन अपने नाम किया। राहुल ने 248 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 127 रन बनाये हैं। रोहित विदेशी सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गये।

उन्होंने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 126 रन जोड़े। यह लार्ड्स पर भारत की तरफ से पहले विकेट के लिये तीसरी और 1974 के बाद पहली शतकीय साझेदारी है।

पहले दो सत्र में रोहित ने रन बनाने का मुख्य जिम्मा संभाला जबकि उनके आउट होने के बाद राहुल ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभायी। राहुल ने पहले रोहित की बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया, लेकिन फिर उन्होंने कई आकर्षक शॉट लगाये। उन्होंने मोईन अली पर लांग ऑफ क्षेत्र में छक्का जड़कर अपने हाथ खोले और फिर मार्क वुड पर दो खूबसूरत चौके लगाये।

राहुल ने इसके बाद भी सहजता से रन बटोरे और गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। वुड पर लगाया गया उनका कवर ड्राइव वास्तव में दर्शनीय था जिससे वह 98 रन पर पहुंचे। इसी गेंदबाज के अगले ओवर में उन्होंने कट करके गेंद थर्डमैन में चार रन के लिये भेजकर शतक पूरा किया। यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा शतक हैं। वह लार्ड्स में सैकड़ा जमाने में वाले दसवें भारतीय बन गये हैं।

इससे उन्होंने शीर्ष क्रम में अपनी जगह भी पक्की कर दी। शतक पूरा करने के बाद भी उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाये। रोहित ने बारिश से प्रभावित पहले सत्र में शुरुआती एक घंटे में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाया लेकिन बाद में उन्होंने अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी की। भारत ने पहले दस ओवरों में 11 रन बनाये लेकिन बल्लेबाज किसी भी समय दबाव में नहीं दिखे।

एंडरसन किसी एक मैदान पर भारत के खिलाफ सर्वाधिक (30) विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। भारत ने इससे पहले नॉटिघम में खेले गये पिछले मैच की टीम में एक बदलाव किया तथा चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को अंतिम एकादश में रखा। इंग्लैंड ने चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉड, डैन लॉरेन्स और जैक क्राउले की जगह मोईन, हसीब हमीद और वुड को टीम में शामिल किया है। 

टॅग्स :केएल राहुलरोहित शर्माइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डजो रूटबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या