IND vs ENG: ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच को बनाया टी-20, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी, महज 44 गेंदों में जड़ दिए इतने रन

IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: अपनी तूफानी बल्लेबाजी से ब्रिस्बेन में जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत एक बार फिर आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ बेखौफ होकर टी-20 अंदाज में खेल रहे हैं।

By अमित कुमार | Updated: February 7, 2021 14:49 IST2021-02-07T14:46:43+5:302021-02-07T14:49:03+5:30

IND vs ENG Rishabh Pant Cheteshwar Pujara Hit Half-Centuries As India Fight Back | IND vs ENG: ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच को बनाया टी-20, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी, महज 44 गेंदों में जड़ दिए इतने रन

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsऋषभ पंत ने मात्र 40 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच की गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बटोरे।पुजारा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए ऋषभ पंत एक अहम साझेदारी बना रहे हैं।

IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: भारत ने इंग्लैंड के 578 रन के जवाब में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 154 रन बनाये। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 424 रन पीछे है। चायकाल के समय चेतेश्वर पुजारा 53 और ऋषभ पंत 54 रन पर खेल रहे थे। ऋषभ पंत ने टी-20 अंदाज में बैटिंग शुरू की और 40 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया।

अपनी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने जैक लीच की गेंद पर तीन छक्के और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर दो चौका जड़ा है। ऋषभ पंत के अलावा भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर का 29वां अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 106 गेंदों पर सात चौकों की मदद अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों की जोड़ी पर एक बार फिर भारतीय भरोसा दिखाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दोनों की पार्टनरशिप टीम को परेशानी से निकालने में अहम योगदान निभाया था। 

भारत ने इंग्लैंड के 578 रन के विशाल स्कोर के जवाब में तीसरे दिन चाय तक चार विकेट पर 154 रन बनाये हैं। भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (छह) का विकेट जल्दी गंवा दिया। उन्होंने आर्चर की अतिरिक्त उछाल लेकर मूव करती गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दिया। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (29) ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की और पांच चौके लगाये लेकिन जेम्स एंडरसन ने मिड ऑन पर उनका बेहतरीन कैच लेकर आर्चर और इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलायी। 

इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा 23 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवाये। डॉम बेस (34) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा आउट किया। रविचंद्रन अश्विन ने एंडरसन को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया। जैक लीच 14 रन बनाकर नाबाद रहे। अश्विन ने 55.1 ओवर किये। 

Open in app