IND vs ENG: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया धमाल, 24 टेस्ट और 100 विकेट, कपिल देव सहित कई दिग्गज पीछे

IND vs ENG: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव (25 टेस्ट), मोहम्मद शमी (29), इरफान पठान (29 टेस्ट) को पछाड़ते हुए अपने 24वें टेस्ट में वहां पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 6, 2021 20:14 IST2021-09-06T19:06:59+5:302021-09-06T20:14:56+5:30

IND vs ENG Jasprit Bumrah becomes quickest Indian fast bowler to 100 Test wickets 24 match | IND vs ENG: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया धमाल, 24 टेस्ट और 100 विकेट, कपिल देव सहित कई दिग्गज पीछे

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया। 

Highlightsजसप्रीत बुमराह को अगस्त महीने के ‘आईसीसी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है । 27 वर्षीय सभी भारतीय गेंदबाजों में आठवें सबसे तेज गेंदबाज हैं।

IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया। ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पांचवें दिन 100 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। 24 मैच में रिकॉर्ड कायम किया।

बुमराह ओली पोप के विकेट के साथ मील के पत्थर तक पहुंचे। तीन साल पहले पदार्पण करने वाले बुमराह ने कपिल देव (25 टेस्ट), मोहम्मद शमी (29), इरफान पठान (29 टेस्ट) को पछाड़ते हुए अपने 24वें टेस्ट में वहां पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। 27 वर्षीय सभी भारतीय गेंदबाजों में आठवें सबसे तेज गेंदबाज हैं।

बुमराह के साथी आर. अश्विन ने अपने 18वें टेस्ट में ऐसा करते हुए 100 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन के बाद इरापल्ली प्रसन्ना (20), अनिल कुंबले (21), सुभाष गुप्ते (22), बी.एस. चंद्रशेखर (22), प्रज्ञान ओझा (22), और वीनू मांकड़ (23) हैं।

बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भारत के 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान जोहान्सबर्ग में डेब्यू पर चार विकेट लेकर की थी। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 14 विकेट लेकर सीरीज समाप्त की। बुमराह के 100 विकेटों की संख्या 22.62 की औसत से है। छह बार पांच विकेट लिए हैं। 

जसप्रीत बुमराह ने भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1980 में अपने 25वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। बुमराह ने ओली पोप (02) को बोल्ड करके 100 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ।

बुमराह ने जनवरी 2018 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था और तभी से वह विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। इरफान पठान ने 28 टेस्ट जबकि मोहम्मद शमी ने 29 टेस्ट में 100 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ था। भारत टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वालों की सूची में अब 22वें स्थान पर हैं। महान स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह आईसीसी मासिक पुरस्कार के लिये नामित

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगस्त महीने के ‘आईसीसी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है। बुमराह के अलावा पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी नामांकित हैं। महिला वर्ग में थाईलैंड की नत्ताया बूचाथाम , आयरलैंड की गैबी लुईस और ऐमियर रिचर्डसन को नामांकन मिला है।

बुमराह ने पहले टेस्ट में नौ विकेट लिये। इसके बाद दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी के साथ नौवे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी की जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुई। वहीं इंग्लैंड के लिये कप्तान रूट ने तीनों टेस्ट में शतक जमाये और टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे। वहीं अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में 18 विकेट लिये।

दूसरे टेस्ट में उन्होंने दस विकेट चटकाये और यह कारनामा करने वाले पाकिस्तान के चौथे सबसे युवा गेंदबाज बन गए। महिला क्रिकेट में नत्ताया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। उसकी बदौलत थाईलैड ने तीन मैचों की श्रृंखला 2 . 1 से जीती। आयरलैंड की लुईस और रिचर्डसन के शानदार खेल की मदद से उनकी टीम ने टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के चार में से तीन मैच जीते। 

Open in app