IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन बुधवार को यहां लंच तक दो विकेट पर 61 रन बनाये। भारत पहले सत्र में रोरी बर्न्स (शून्य) और जॉक क्राउली (27) के विकेट लेने में सफल रहा। लंच के बाद शमी ने तीसरी सफलता दिलाई। डॉम सिब्ले को आउट किया।
लंच के समय दूसरे सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले 18 और कप्तान जो रूट 12 रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने एक – एक विकेट लिया है। लंच के समय सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले (70 गेंदों पर 18) और कप्तान जो रूट (10 गेंदों पर नाबाद 12) क्रीज पर थे।
भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा है और कप्तान विराट कोहली ने लंच से पहले इन चारों का उपयोग किया। अभी तक जसप्रीत बुमराह (16 रन देकर एक) और मोहम्मद सिराज (22 रन देकर एक) को सफलता मिली है। बुमराह ने भारत स्वर्णिम शुरुआत दिलायी। इस तेज गेंदबाज ने श्रृंखला के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही बर्न्स को पगबाधा आउट किया।
बुमराह ने तीन आउटस्विंगर के बाद लेग स्टंप पर गेंद पिच करायी जो बर्न्स के पैड पर लगी और अपील पर अंपायर की उंगली उठ गयी। बल्लेबाज ने डीआरएस लिया लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिला। भारतीयों ने बेहद अनुशासित गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा। गेंद कई अवसरों पर बल्ले के करीब से होकर गुजरी।
भारत के लिये अच्छा संकेत यह रहा कि बुमराह पूरी लय में दिखे जबकि मोहम्मद शमी ने पैनापन बनाकर रखा। शार्दुल ठाकुर और सिराज ने भी प्रभावित किया। भारत को दूसरा विकेट सिराज ने दिलाया। उनके गेंद क्राउली के बल्ले का हल्का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में पहुंची लेकिन अंपायर ने अपील ठुकरा दी।
पंत की सलाह पर कोहली ने रिव्यू लिया जिसे स्पष्ट हो गया कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था। भारत ने इस ओवर में पहले एक रिव्यू गंवाया था। लंच से ठीक पहले बुमराह ने सिब्ले के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की थी लेकिन अंपायर ने उसे ठुकरा दिया था। भारत ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिये चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में रखा जबकि सिराज की फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में लिया गया। टीम में रविंद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिनर हैं।