IND vs ENG: भारतीय टीम ने दिया 272 रन का लक्ष्य, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने जमकर की बल्लेबाजी

IND vs ENG: भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 16, 2021 18:49 IST2021-08-16T17:48:50+5:302021-08-16T18:49:13+5:30

IND vs ENG Indian team ahead of 259 runs Mohammed Shami 52 and Jasprit Bumrah are batting on 30 | IND vs ENG: भारतीय टीम ने दिया 272 रन का लक्ष्य, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने जमकर की बल्लेबाजी

शमी ने अपना अर्धशतक छक्के से साथ पूरा किया। 

Highlightsभारत की कुल बढ़त अब 259 रन की हो गयी है। लंच के समय मोहम्मद शमी 52 और जसप्रीत बुमराह 30 रन पर खेल रहे थे। मोहम्मद शमी 67 बॉल पर 52 रन बनाकर नाबाद हैं, जिसमें 5 चौके और 1 छक्के शामिल हैं। 

IND vs ENG: भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन सोमवार को यहां 272 रन का लक्ष्य रखा।

भारत की दूसरी पारी का आकर्षण मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी रही। यह भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ नौवें विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

टीम की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 61 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने तीन जबकि ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो – दो विकेट लिये। भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

मोहम्मद शमी 67 बॉल पर 52 रन बनाकर नाबाद हैं, जिसमें 5 चौके और 1 छक्के शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह भी 58 बॉल में 30 रन की पारी खेली है। वह अभी तक 2 चौके मारे हैं। शमी ने अपना अर्धशतक छक्के से साथ पूरा किया। 

Open in app