IND vs ENG: 2014 सीरीज के बाद जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को किया आउट, 12 टेस्ट के बाद मौका

IND vs ENG: रोहित (107 गेंदों पर 36) और केएल राहुल (143 गेंदों पर नाबाद 52) की भारतीय सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के आक्रमण को हताश कर दिया था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 5, 2021 18:49 IST2021-08-05T18:48:06+5:302021-08-05T18:49:43+5:30

IND vs ENG First time in 12 Tests Anderson has dismissed Kohli; last was Old Trafford in 2014 | IND vs ENG: 2014 सीरीज के बाद जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को किया आउट, 12 टेस्ट के बाद मौका

2018 में वह एक बार भी कोहली को आउट नहीं कर सके थे।

Highlightsरोहित ने अपनी पारी में छह चौके लगाये।राहुल अभी तक आठ चौके लगा चुके हैं।भारत अब उससे केवल 71 रन पीछे है।

IND vs ENG: भारतीय कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी बार 0 पर आउट होकर लौटे। आखिरकार जेम्स एंडरसन भारी पड़े। भारतीय कप्तान विराट कोहली को 12 टेस्ट के बाद आउट किया। 

आखिरी बार 2014 में ओल्ड ट्रैफर्ड में विकेट लिया था। 2014 सीरीज के बाद ये पहला मौका है, जब एंडरसन ने कोहली का विकेट झटका है. उस सीरीज में एंडरसन ने 4 बार कोहली को अपना शिकार बनाया था, जबकि 2018 में वह एक बार भी कोहली को आउट नहीं कर सके थे।

रोहित शर्मा ने रक्षात्मक बल्लेबाजी के अपने कौशल का अच्छा नजारा पेश किया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन लंच से ठीक पहले वह अपने पसंदीदा पुल शॉट खेलकर आउट हो गये जिससे भारत का स्कोर एक विकेट पर 97 रन हो गया।

टेस्ट में विराट कोहली के लिए गोल्डन डक

ऑस्ट्रेलिया एमसीजी 2011/12 (बेन हिल्फेनहॉस)

इंग्लैंड लॉर्ड्स 2014 (लियाम प्लंकेट)

इंग्लैंड ओवल 2018 (स्टुअर्ट ब्रॉड)

वेस्टइंडीज किंग्स्टन 2019 (केमार रोच)

इंग्लैंड ट्रेंट ब्रिज (जेम्स एंडरसन)।

Open in app