IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया। रूट ने 22वें टेस्ट शतक पूरा किया। 200 बॉल में 9 चौके की मदद से पूरा किया। सीरीज में दूसरा शतक है। इंग्लैंड के कप्तान के रूप में सबसे पहले है।
पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शतक मारा था। बैक टू बैक सीरीज में लगातार दूसरा शतक है और भारत के खिलाफ कुल 7वीं सेंचुरी है। बेयरस्टो ने अपना 22वां अर्धशतक पूरा कर लिया और वह छह चौकों से 57 रन बनाकर आउट हुए।
रूट का सभी प्रारूपों में 38वां शतक है। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतकों के लिए कुक की बराबरी की। रूट ने सत्र की शुरुआत मोहम्मद सिराज (17 ओवर में 49 रन देकर दो विकेट) पर स्क्वायर ड्राइव से चौका लगाकर की जिससे वह सीरीज में लगातार तीसरी बार 50 से ज्यादा रन के स्कोर पर पहुंचे।
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक
33 एलेस्टेयर कुक
23 केविन पीटरसन
22 वैली हैमंड / कॉलिन काउड्रे / जेफ्री बॉयकॉट / इयान बेल / जो रूट।
इंग्लैंड के कप्तान (टेस्ट) के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतकः
2021 में 5 जो रूट *
1990 में 4 ग्राहम गूच
1994 में 4 माइकल एथरटन
2009 में 4 एंड्रयू स्ट्रॉस।