IND vs ENG: चेपॉक के मैदान पर आया ऋषभ पंत का तूफान, ताबड़तोड़ जड़ दिए 91 रन, शतक बनाने से पहले हुए आउट और फिर...

IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: पहले 97 फिर 89 और आज 91 रन पिछली तीन पारियों में शतक के बेहद करीब आकर ऋषभ पंत अपना 100 का आकड़ा पार नहीं कर सके हैं।

By अमित कुमार | Updated: February 7, 2021 16:02 IST2021-02-07T16:00:52+5:302021-02-07T16:02:18+5:30

IND vs ENG 1st Test Day 3 Rishabh Pant for five sixes out before complited his century | IND vs ENG: चेपॉक के मैदान पर आया ऋषभ पंत का तूफान, ताबड़तोड़ जड़ दिए 91 रन, शतक बनाने से पहले हुए आउट और फिर...

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsऋषभ पंत एक बार फिर बेहद करीब आकर अपना शतक लगाने से चूक गए।ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने पांचवें विकेट के लिये 119 रन जोड़े।कोहली और रहाणे इस मुकाबले की पहली पारी में फ्लॉप रहे।

IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर एक बार फिर सभी की नजरें रहेंगी। विकेटकीपिंग में कई गलतियां करने वाले पंत ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। 

एक छोर से जहां भारतीय टीम लगातार विकेट गंवा रही थी। वहीं पंत ने शानदार शतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। ऋषभ पंत अपना शतक पूरा करने से भले ही चूक गए हों, लेकिन उन्होंने टीम को संभाल लिया। 73 रनों पर ही चार विकेट गंवा देने वाली भारतीय टीम को ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। 

चेतेश्वर पुजारा 143 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन ऋषभ पंत एक छोर से लगातार आक्रमक शॉट खेलते रहे। लेकिन डोन बिन्स की गेंद पर ऋषभ पंत जैक लीच को कैच थमा बैठे। उन्होंने 88 गेंदों में 91 रन बना लिए हैं। पिछले तीन पारियों के दौरान शतक के बेहद करीब आकर ऋषभ पंत 100 का आकड़ा पार करने से चूकते रहे हैं। 

भारतीय टीम इंग्लैंड के 578 रन से अभी 351 रन पीछे है। चाय के विश्राम के समय पुजारा 53 और पंत 54 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने विपरीत अंदाज में अपने अर्धशतक पूरे किये। पुजारा ने एक छोर संभाले रखकर अब तक 111 गेंदें खेली तथा सात चौके लगाये हैं जबकि पंत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 44 गेंदों का सामना करके चार चौके और चार छक्के लगाये थे। लेकिन तीसरे सेशन में दोनों ही खिलाड़ी आउट हो गए।
 

Open in app