ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 113) की धमाकेदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 के कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी20 मैच में 3 विकेट से मात दी थी। मैक्सवेल को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच की खिताब दिया गया। सीरीज में 169 रन बनाने वाले ग्लैन मैक्सवेल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इस मैच में चार विकेट गंवाकर 190 रनों का स्कोर बनाया था और ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलियान टीम ने 191 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया।
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 22 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। तीसरे ओवर में सिद्धार्थ कौल ने मार्कस स्टोइनिस (7) को आउट किया, फिर चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर विजय शंकर ने एरॉन फिंच (8) को आउट किया। दो विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने डार्सी शॉर्ट (40) के साथ मिलकर पारी को संभाला।
95 के स्कोर पर विजय शंकर ने डार्सी शॉर्ट को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया, लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (20) के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से विजय शंकर ने दो और सिद्धार्थ कौल ने एक विकेट लिए।
इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की तूफानी पारी के दम पर चार विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर बनाया था। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (47) और शिखर धवन (14) ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 61 रनों की साझेदारी की।
61 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद भारत ने 74 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए। केएल राहुल और धवन के अलावा ऋषभ पंत बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में झाय रिचर्डशन को अपना कैच थमा बैठे। हालांकि इसके बाद कोहली और एम धोनी (40) ने चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने अंतिम 10 ओवरों में 117 रन बटोरे।
राहुल ने 26 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के, कोहली ने 38 गेंदों पर दो चौके और छह छक्के और धोनी ने 23 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक ने तीन गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद आठ रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस और डी आर्की शॉर्ट ने एक-एक विकेट लिए।