टूटू के सम्मान में दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमों ने मैच से पहले रखा मौन

By भाषा | Updated: December 26, 2021 14:48 IST2021-12-26T14:48:12+5:302021-12-26T14:48:12+5:30

In honor of Tutu, the teams of South Africa and India kept silence before the match. | टूटू के सम्मान में दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमों ने मैच से पहले रखा मौन

टूटू के सम्मान में दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमों ने मैच से पहले रखा मौन

सेंचुरियन, 26 दिसंबर दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमों ने शुरुआती टेस्ट से पहले रविवार को यहां रंगभेद विरोध के अग्रणी नेता रहे आर्कबिशप डेसमंड टूटू के सम्मान में मौन रखा। टूटू का रविवार को 90 साल की उम्र निधन हो गया।

  दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने  इस आर्कबिशप के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी है।

भारतीय टीम की मीडिया इकाई ने बताया, ‘‘ दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम और एक राष्ट्र के रूप में दक्षिण अफ्रीका अपने विश्व प्रसिद्ध राजनेता, आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू के निधन का शोक मना रहा हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीमों ने कुछ पल तक मौन रखा। दक्षिण अफ्रीकी टीम टूटू के सम्मान में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरी है।’’

रंगभेद के कट्टर विरोधी, अश्वेत लोगों के दमन वाले दक्षिण अफ्रीका के क्रूर शासन के खात्मे के लिए टूटू ने अहिंसक रूप से अथक प्रयास किए।  नस्ली न्याय और एलजीबीटी अधिकारों के संघर्ष के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app