BAN Vs ZIM: सौम्य सरकार-कायेस के शतक से बांग्लादेश की 7 विकेट से जीत, जिम्बाब्वे का किया क्लीन स्वीप

इमरुल कायेस ने 115 रन की बेहतरीन पारी खेली जो वर्तमान श्रृंखला में उनका दूसरा शतक है।

By भाषा | Published: October 27, 2018 03:14 PM2018-10-27T15:14:28+5:302018-10-27T15:15:06+5:30

imrul kayes and soumya sarkar century as bangladesh beat zimbabwe in 3rd odi by 7 wickets | BAN Vs ZIM: सौम्य सरकार-कायेस के शतक से बांग्लादेश की 7 विकेट से जीत, जिम्बाब्वे का किया क्लीन स्वीप

इमरुल कायेस और सौम्य सरकार

googleNewsNext

चटगांव, 26 अक्टूबर: बेहतरीन फार्म में चल रहे इमरूल कायेस और इस मैच से वापसी करने वाले सौम्य सरकार के शतकों की मदद से बांग्लादेश ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। 

कायेस ने 115 रन की बेहतरीन पारी खेली जो वर्तमान श्रृंखला में उनका दूसरा शतक है। उन्होंने श्रृंखला में कुल 349 रन बनाये जो तीन मैचों की श्रृंखला में दूसरी सबसे बड़ी रन संख्या है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने सरकार (117) के साथ दूसरे विकेट के लिये 220 रन जोड़े जिससे बांग्लादेश ने 42.1 ओवर में तीन विकेट पर 288 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

जिम्बाब्वे ने इससे पहले सीन विलियम्स की नाबाद 129 रन की शतकीय पारी तथा ब्रेंडन टेलर (75) और सिकंदर रजा (40) के उपयोगी योगदान से निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 286 रन बनाये थे। 

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पारी की पहली गेंद पर लिटन दास का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद सरकार और कायेस ने जिम्बाब्वे को 30वें ओवर तक सफलता नहीं लगने दी। सरकार ने अधिक आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की तथा 92 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये। 

पहले दो मैचों में 144 और 90 रन बनाने वाले कायेस ने अंतिम क्षणों में आउट होने से पहले 112 गेंदें खेली तथा दस चौके और दो छक्के लगाये। मुशफिकुर रहीम 28 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इससे पहले जिम्बाब्वे की पारी विलियम्स के इर्द-गिर्द घूमती रही जिन्होंने 143 गेंदें खेली तथा दस चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने इस बीच टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिये 132 और रजा के साथ चौथे विकेट के लिये 84 रन जोड़े।

Open in app