IND vs SA: ऋद्धिमान साहा ने लपका 'सुपरमैन कैच', उमेश यादव बोले- पार्टी तो बनती है

उमेश ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 22 रन देकर तीन विकेट लिये और भारत को पारी और 137 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।

By भाषा | Published: October 13, 2019 05:12 PM2019-10-13T17:12:26+5:302019-10-13T17:14:27+5:30

If there is little bit chance to convert a catch, we know Wriddhiman Saha will take it: Umesh Yadav | IND vs SA: ऋद्धिमान साहा ने लपका 'सुपरमैन कैच', उमेश यादव बोले- पार्टी तो बनती है

IND vs SA: ऋद्धिमान साहा ने लपका 'सुपरमैन कैच', उमेश यादव बोले- पार्टी तो बनती है

googleNewsNext

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि उनकी तरफ से ऋद्धिमान साहा के लिये पार्टी बनती है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इस विकेटकीपर ने लेग साइड पर दो शानदार कैच लिये जबकि चूकने पर वे सीमा रेखा पार चार रन के लिये जा सकते थे।

उमेश ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 22 रन देकर तीन विकेट लिये और भारत को पारी और 137 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उनके पहले दो विकेट का पूरा श्रेय साहा को जाता है जिन्होंने विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उमेश ने मैच के बाद, ‘‘मेरा मानना है कि मुझे उन्हें लेग साइड के उनके विकेट और उस पहले कैच के लिये उन्हें (साहा) पार्टी देनी चाहिए। मुझे लगता है कि वे दो विकेट असल में ऋद्धि भाई के विकेट थे।’’

साहा ने बेहतरीन विकेटकीपिंग की। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में तीसरे दिन उन्होंने थेनिस डि ब्रूएन का पहली स्लिप में बेहतरीन कैच लिया जबकि चौथे दिन साहा ने उमेश की गेंदों पर लेग साइड में दो शानदार कैच लेकर डि ब्रूएन और वर्नोन फिलैंडर को आउट किया। उमेश ने साहा के बारे में कहा, ‘‘जब आप लेग स्टंप के बाद गेंद पिच कराते हो तो आपको लगता है कि यह बाउंड्री चली जाएगी लेकिन अगर कैच लेने की थोड़ी भी संभावना होती है तो हम जानते हैं कि वह ले लेगा। ’’

साहा ने पीठ दर्द से उबरने के बाद एक साल से भी अधिक समय बाद टीम में वापसी की है। उन्होंने कहा कि नेट्स पर अच्छे तेज गेंदबाजों के सामने विकेटकीपिंग करने से उनके लिये मैच के दौरान स्थितियां आसान हो जाती है। साहा ने कहा, ‘‘तीनों तेज गेंदबाजों उमेश, इशांत (शर्मा) और (मोहम्मद) शमी की गेंद घूम रही थी। हम ने इसके लिये अभ्यास किया था। लेकिन आपको मैच में इसको अमली जामा पहनाना होता है।’’

Open in app