Highlightsदानिश कनेरिया ने कहा कि अगर शोएब खराब व्यवहार करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम बताते तो बेहतर होताकनेरिया ने कहा कि उस दौर में भी इंजमाम, यूनिस और शोएब अख्तर ने भी हमेशा उनका समर्थन किया था
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने शोएब अख्तर के उस दावे की पुष्टि की है कि हिंदू होने की वजह से कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया था। लेकिन कनेरिया ने ये भी का है कि कप्तान इंजमाम उल हक समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों ने उनका सहयोग भी किया था।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक चैट शो के दौरान खुलासा किया कि हिंदू होने की वजह से पाकिस्तानी टीम के साथी खिलाड़ियों ने कनेरिया के साथ अनुचित व्यवहार किया था। अख्तर ने तो यहां तक कहा कि कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कनेरिया के धर्म की वजह से अपनी टेबल से खाने लेने तक से रोक दिया था।
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में दानिश कनेरिया ने इस मुद्दे को दुनिया के सामने लाने के लिए शोएब अख्तर का शुक्रिया अदा किया।
इंजमाम, शोएब ने दिया था साथ: कनेरिया
कनेरिया ने कहा, 'शोएब अख्तर हमेशा से ही स्पष्टवादी रहे हैं। मेरे अंदर ये बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन शोएब भाई ने इसके बारे में बोला। मुझे गर्व है कि मैं पाकिस्तान के लिए खेला और सभी परेशानियों के बावजूद इतना कुछ हासिल किया।'
कनेरिया ने ये भी कहा, 'लेकिन मैं ये भी कहना चाहूंगा कि इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ (पहले यूसुफ योहन्ना), यूनिस खान और शोएब अख्तर ने मेरी क्रिकेट की क्षमताओं के लिए हमेशा मेरा समर्थन किया। मुझे उनकी तरफ से कभी कई परेशानी नहीं रही। मैं इस चीज को स्पष्ट करना चाहता हूं।'
61 टेस्ट में 261 विकेट लेने वाले दानिश कनेरिया अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे हिंदू हैं। वह पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर और चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अगर शोएब बताते नाम तो बेहतर होता: कनेरिया
कनेरिया ने कहा कि अगर शोएब खुद ही खराब व्यवहार करने वाले खिलाड़ियों के नाम लेते तो बेहतर होता।
उन्होंने कहा, 'अगर शोएब भाई कुछ कहते हैं तो उसको तवज्जो दी जाती है और यकीन किया जाता है और मैं उन्हें ये कहने और इसका खुलासा करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। अगर शोएब भाई खुद से नामों का खुलासा कर पाते जिन्होंने मेरे साथ भेदभाव किया, तो ये बेहतर होता या फिर ऐसा समय भी आएगा, जब सब कुछ सामने आ जाएगा।'