इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एकजुट हो गए तो आईपीएल खेलेंगे : पीटरसन

By भाषा | Updated: May 12, 2021 18:00 IST2021-05-12T18:00:34+5:302021-05-12T18:00:34+5:30

If England's best players unite, they will play IPL: Peterson | इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एकजुट हो गए तो आईपीएल खेलेंगे : पीटरसन

इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एकजुट हो गए तो आईपीएल खेलेंगे : पीटरसन

लंदन, 12 मई केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेटर अगर वर्तमान में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैच सितंबर में होने की दशा में इसमें खेलने को लेकर एकजुट हो गए तो देश के क्रिकेट बोर्ड को उनकी सुननी ही होगी ।

ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने संकेत दिया था कि उनके अनुबंधित क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त रहने के कारण आईपीएल नहीं खेल सकेंगे ।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के अलावा जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे सितारा खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं ।

पीटरसन ने ट्वीट किया ,‘‘ यह देखना रोचक होगा कि ईसीबी आईपीएल के बाकी मैच होने की दशा में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं देने के इस मामले से कैसे निपटता है । ’’

आईपीएल बायो बबल में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद लीग चार मई को स्थगित कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app