विश्व कप 2019 से पहले मैडम तुसाद ने लॉर्ड्स में किया विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण

Virat Kohli wax statue: वर्ल्ड कप 2019 से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के मोम के पुतले का लॉर्ड्स में अनावरण किया गया है

By भाषा | Updated: May 29, 2019 21:31 IST

Open in App

लंदन, 29 मई: मोम के पुतले तैयार करने के लिये मशहूर मैडम तुसाद ने आईसीसी विश्व कप से पहले भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली के मोम के पुतले का यहां लॉर्ड्स में अनावरण किया। विश्व के चोटी के बल्लेबाज का मोम का पुतला गुरुवार से लेकर 15 जुलाई तक मैडम तुसाद में प्रदर्शित किया जाएगा।

मैडम तुसाद लंदन के महाप्रबंधक स्टीव डेविस ने कहा, 'अगले कुछ सप्ताह तक देश भर में क्रिकेट का बुखार हावी रहेगा इसलिए हमारे पड़ोसी लॉर्ड्स की मदद से विराट कोहली के पुतले का अनावरण करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था।' 

उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि क्रिकेट प्रशंसक न केवल अपने नायक को पिच पर खेलते हुए देखकर उसका लुत्फ उठाएंगे बल्कि यहां मैडम तुसाद में उनके साथ क्रीज भी संभालेंगे।' 

ऐतिहासिक लॉर्ड्स में पहली बार प्रदर्शित किया गया पुतला भारत की आधिकारिक पोशाक में है। पुतले में जो जूते और दस्ताने पहनाये गये हैं। इन्हें खुद कोहली ने मुहैया कराया था। गुरुवार के बाद कोहली मैडम तुसाद में उसैन बोल्ट, सर मो फराह और साथी भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर के साथ विराजमान रहेंगे।

वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 5 जून को अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी और अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगी।

टॅग्स :विराट कोहलीआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या