World Cup, Afg vs SL: श्रीलंका ने 187 रनों के लक्ष्य का किया बचाव, अफगानिस्तान को हराया

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सातवें मुकाबले में अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Updated: June 5, 2019 00:24 IST2019-06-04T23:59:21+5:302019-06-05T00:24:27+5:30

ICC World Cup 2019: Sri Lanka beat Afghanistan by 34 runs to bag 1st win of Tournament | World Cup, Afg vs SL: श्रीलंका ने 187 रनों के लक्ष्य का किया बचाव, अफगानिस्तान को हराया

श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप ने शानदार गेंदबाजी की और 9 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिया।

Highlightsश्रीलंका ने अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 34 रनों से हरा दिया।श्रीलंका की दो मैचों में यह पहली जीत है, जबकि अफगानिस्तान की दो मैचों में दूसरी हार है।बारिश के कारण श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच यह मैच 41-41 ओवर का खेला गया।

कुसल परेरा (78) की अर्धशतकीय पारी और नुवान प्रदीप (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए बारिश से प्रभावित आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सातवें मुकाबले में अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 34 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की दो मैचों में यह पहली जीत है, जबकि अफगानिस्तान की दो मैचों में दूसरी हार है।

टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने मोहम्मबद नबी (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंकाई टीम को 36.5 ओवर में 201 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। बारिश से प्रभावित इस मैच को 41-41 ओवर का किया गया था, इस कारण अफगानिस्तान को 187 रनों का लक्ष्य दिया गया। इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 32.4 ओवर में 152 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

श्रीलंका ने जब 33 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो मैच 41-41 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका की टीम 36.5 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई और अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्वति से जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य मिला।

श्रीलंका की ओर से प्रदीप ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर चार और लसिथ मलिंगा ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह जादरान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। इसके अलावा हजरतुल्लाह जजाई ने 30 और कप्तान गुलबदीन नैब ने 23 रनों का योगदान दिया, लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया।

श्रीलंका को कम स्कोर पर आउट करने में मोहम्मद नबी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नौ ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि राशिद खान और दौलत जादरान ने दो-दो विकेट हासिल किए। श्रीलंका की तरफ से कुसाल परेरा ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उसके बाद दूसरा बड़ा स्कोर अतिरिक्त रन (35) का रहा।

श्रीलंकाई टीम की सलामी जोड़ी करुणारत्ने (30) और कुशल परेरा ने टीम (78) को बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। श्रीलंका ने 144 के कुल स्कोर पर एक विकेट ही खोया था लेकिन यहां से टीम ने 57 रन बनाकर अपने 9 विकेट गंवा दिए।

Open in app