World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले सचिन ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, बताया- किससे होगा सबसे ज्यादा खतरा

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत की और अब उसका मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 9 जून को होगा।

By सुमित राय | Updated: June 7, 2019 15:38 IST2019-06-07T15:38:55+5:302019-06-07T15:38:55+5:30

ICC World Cup 2019: Sachin Tendulkar issues warning for Team India ahead of Australia match | World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले सचिन ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, बताया- किससे होगा सबसे ज्यादा खतरा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले सचिन ने दी टीम इंडिया को चेतावनी

Highlightsभारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत की।अब भारतीय टीम का मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 9 जून को होगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत की और अब उसका मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 9 जून को होगा। भारत के लिए वर्ल्ड कप अभियान में ऑस्ट्रेलियाई टीम खतरा साबित हो सकती है। इस मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है और बताया है कि उन्हें किन बातों का ख्याल रखना होगा।

इंडिया टुडे से बात करते हुए सचिन ने कहा, 'भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जो आत्मविश्वास हासिल किया है, उसी आत्मविश्वास को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में भी कायम रखना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला एक कठिन मैच होने वाला है क्योंकि इस टीम का संतुलन और आत्मविश्वास एक अलग लेवेल पर है।'

उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम काफी मजबूत है और हर टीम का सामना करने का दमखम रखती है। मुझे लगता है कि टीम इंडिया के पास वो गोला-बारूद है,जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काम आ सकता है।' सचिन ने कहा कि दोनों टीमें काफी अच्छी है और लंदन के ओवल मैदान पर एक अच्छा मैच होने जा रहा है। पिच में थोड़ा उछाल है और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई इसके ज्यादा आदि हैं।'

बता दें कि भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से 9 जून को लंदन के द ओवल मैदान में होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में अफगानिस्तान और दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को मात दी थी।

Open in app