ICC World Cup 2019, PAK vs SA: हारिस सोहेल की विस्फोटक पारी, पाकिस्तान ने 49 रन से जीता मैच

ICC World Cup 2019, Pakistan vs South Africa: पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां और इमाम उल हक ने शुरुआती विकेट के लिए 81 साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 23, 2019 23:07 IST

Open in App

पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच 23 जून को लॉर्ड्स में विश्व कप-2019 का 30वां मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 49 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन ही बना सका।

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमां और इमाम उल हक ने शुरुआती विकेट के लिए 81 साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। फखर जमां और इमाम दोनों 44-44 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

यहां से बाबर आजम ने मोर्चा संभाला और 80 गेंदो में 7 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। वहीं हारिस सोहेल ने 59 बॉल पर 12 बाउंड्री की मदद से 89 रन की तूफानी पारी खेल टीम को विशाल स्को तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से लुंगी नगिडी को 3, जबकि इमरान ताहिर को 2 सफलता हाथ लगी। वहीं एडेन मार्करम और आंदिले फेहुलकवायो को 1-1 सफलता हाथ लगी।

दोनों टीमों के बीच अब तक 78 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 50 में साउथ अफ्रीका, जबकि 25 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं 5 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अब तक 5 में से 1 मैच जीतकर अंकतालिका में नौवें, जबकि साउथ अफ्रीका 6 में से 3 हार के साथ आठवें पायदान पर बना हुआ है।

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक (47) और फाफ डु प्लेसिस के बीच 87 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

डुप्लेसिस ने 79 गेंदों में 63 रन बनाए। उनके अलावा रॉसी वैन ने 36, डेविड मिलर ने 31, जबकि आंदिले फेहुलकवायो ने 46 रन का टीम के खाते में योगदान जरूर दिया, लेकिन टीम को जीत ना दिला सके। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज और शादाब खान को 3-3 विकेट से जीत मिली। वहीं मोहम्मद आमिर ने 2, जबकि शाहीन अफरीदी ने 1 शिकार किया।

टीमें:

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्करम, रॉसी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), हारिस सोहेल, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमसरफराज अहमदपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डबाबर आजम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या