पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 26 जून को बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का 33वां मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबला गीली आउटफील्ड के चलते 1 घंटा देरी से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 237 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 49.1 ओवर में महज 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम को 7वीं गेंद पर ही मार्टिन गप्टिल (5) के रूप में पहला झटका लगा। इसके कुछ देर बाद ही कॉलिन मुनरो भी 12 रन बनाकर चलते बने। आलम ये रहा कि न्यूजीलैंड अपने 5 विकेट 83 रन पर ही गंवा चुका था।
यहां से कॉलिन डी ग्रैंडहोम और जेम्स नीशम के बीच 132 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाल लिया। डी ग्रैंडहोम 71 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नीशम 112 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 97 रन बना नाबाद वापस लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के दम न्यूजीलैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। विपक्षी टीम की ओर से शाहीन अफरीदी को 3 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा मोहम्मद आमिर और शादाब खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमां (9) और इमाम उल हक (19) जल्द चलते बने। इसके बाद बाबर आजम ने मोहम्मद हफीज (32) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला।
पाकिस्तान का जब तीसरा विकेट गिरा, तब स्कोर 110 रन था। यहां से बाबर ने हारिस सोहेल के साथ 126 रन की साझेदारी की। हारिस 68 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बाबर 101 रन बना टीम को जीत दिला नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से केन विलियम्सन, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।