CWC 2019: मार्टिन गप्टिल बने इस अंदाज में आउट होने वाले पहले किवी बल्लेबाज, अपने नाम दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड

Martin Guptill: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 रन बनाकर हिट विकेट आउट हो गए और अपने नाम दर्ज करा लिया अनचाहा रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 20, 2019 12:04 PM

Open in App

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान अजीबोगरीब अंदाज में आउट होते हुए अपना नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। गप्टिल इस मैच में 35 रन बनाकर फेहलुकवायो की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए। 

इसके साथ ही मार्टिन गप्टिल वर्ल्ड कप इतिहास में हिट विकेट होने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इस तरह से आउट होने वाले गप्टिल पहले बल्लेबाज बने हैं। 

मार्टिन गप्टिल वर्ल्ड कप में हिट विकेट होने वाले पहले किवी क्रिकेटर भी बन गए हैं। 

मार्टिन गप्टिल ने आउट होने से पहले अपनी पारी में 59 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। गप्टिल से पहले आखिरी बार पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक आयरलैंड के खिलाफ 2015 में हिट विकेट आउट हुए थे। 

वर्ल्ड कप इतिहास में सिर्फ कीनिया के मौरिस ओडुम्बे ही ऐसे एकमात्र क्रिकेटर हैं, जो दो बार हिट विकेट आउट हुए हैं। न्यूजीलैंड की पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर गप्टिल ने फेहलुकवायो की एक गेंद पर लेग साइड पर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनका पैर विकेट से टकरा गया और उन्हें हिट विकेट होकर वापस लौटना पड़ा। 

वर्ल्ड कप में हिट विकेट आउट होने वाले बल्लेबाज

आर फ्रेडरिक्स, वेस्टइंडीज v ऑस्ट्रेलिया, 1975एफ डेनिस, कनाडा v इंग्लैंड, 1979मौरिस ओडुम्बे, कीनिया v वेस्टइंडीज, 1996गैरी कर्स्टन, दक्षिण अफ्रीका v वेस्टइंडीज, 1996जे हैरिस, कनाडा v श्रीलंका, 2003मौरिस ओडुम्बे, कीनिया v वेस्टइंडीज, 2003वी सिबांदा, जिम्बाब्वे v आयरलैंड, 2007आर चिकावबा, जिम्बाब्वे v यूएई, 2015मिस्बाह उल हक, पाकिस्तान v आयरलैंड, 2015मार्टिन गप्टिल, न्यूजीलैंड v दक्षिण अफ्रीका 2019

न्यूजीलैंड ने इस मैच में कप्तान केन विलियम्सन (106) के शानदार नाबाद शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।   

टॅग्स :मार्टिन गप्टिलन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या