ICC World Cup 2019: चोट से परेशान इयोन मोर्गन, बटलर बोले- इंग्लैंड की कप्तानी के लिए तैयार

सलामी बल्लेबाज जेसन राय को भी पैर की मांसपेशियों में जकड़न के कारण मैदान से बाहर जाने को बाध्य होना पड़ा था। उप कप्तान बटलर भी बांग्लादेश के खिलाफ टीम के पिछले मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने कहा कि वह अब पूरी तरह फिट हैं।

By भाषा | Updated: June 16, 2019 15:24 IST

Open in App

जोस बटलर ने कहा है कि मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच तक अगर कप्तान इयोन मोर्गन चोट से नहीं उबरते हैं और वह इंग्लैंड की कप्तानी के लिए तैयार हैं। शुक्रवार को साउथम्पटन में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान मोर्गन को पीठ की मांसपेशियों में जकड़न के कारण वापस लौटना पड़ा था।

सलामी बल्लेबाज जेसन राय को भी पैर की मांसपेशियों में जकड़न के कारण मैदान से बाहर जाने को बाध्य होना पड़ा था। उप कप्तान बटलर भी बांग्लादेश के खिलाफ टीम के पिछले मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने कहा कि वह अब पूरी तरह फिट हैं।

बटलर ने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि इयोन खेले। उसका स्कैन होगा और जेसन का भी और देखते हैं कि उनकी चोट कैसी लेकिन बेशक हम सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रहे हैं।’’ बटलर ने हालांकि कहा कि अगर मोर्गन समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो भी इंग्लैंड की रणनीति में अधिक बदलाव नहीं आएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इयोन के नेतृत्व में लंबे समय से खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिससे उप कप्तान होने के नाते मैंने सीखने का प्रयास किया है। मैं खेल के बारे में उससे काफी बात करता हूं। हमारा नजरिया काफी समान है इसलिए मुझे लगता है कि रवैया भी काफी समान होगा।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमजोस बटलरइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या