ICC World Cup 2019, IND vs NZ, 1st Semi-Final: सेमीफाइनल में नहीं मिला मोहम्मद शमी को मौका, फैंस ने उठाए विराट कोहली पर सवाल

ICC World Cup 2019, IND vs NZ, 1st Semi-Final: टीम की घोषणा होते ही फैंस ने विराट कोहली के इस निर्णय पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शमी इस टूर्नामेंट 4 मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 9, 2019 17:02 IST

Open in App

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत ने एक बदलाव करते हुए कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में मौका दिया है जबकि न्यूजीलैंड ने टिम साउथी की जगह लाकी फर्ग्युसन को टीम में शामिल किया है। 3 मैचों में 14 विकेट लेने वाले शमी को मौका नहीं दिया गया।

टीम की घोषणा होते ही फैंस ने विराट कोहली के इस निर्णय पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शमी इस टूर्नामेंट 4 मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 211 गेंदों में 193 रन दिए। 4 मैचों मे शमी ने 2 बार 4, जबकि 1 बार पारी में पांच शिकार किए। इस दौरान उन्होंने एक हैट्रिक भी ली थी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीमोहम्मद शमीभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या