ICC World Cup 2019, IND vs ENG: कोहली ने 'ऑरेंज जर्सी' को 10 में से दिए इतने अंक, बोले- 'हमें 'ब्लू' 'में गर्व महसूस होता है'

ICC World Cup 2019, IND vs ENG: आईसीसी के होम और अवे किट के कॉन्‍सेप्‍ट की वजह से टीम इंडिया की जर्सी में बदलाव किया जा रहा है। इंग्लैंड की भी जर्सी ब्लू ही है, जिसके चलते भारत को अपनी जर्सी में बदलाव करना पड़ रहा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 29, 2019 17:17 IST

Open in App

विश्व कप-2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने ऑरेंज जर्सी लॉन्च कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को मैच में टीम इंडिया परंपरागत ब्लू के बदले ऑरेंज जर्सी में उतरेगी। इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए ही भारत की जर्सी में बदलाव किया गया है। ऐसा आईसीसी के होम और अवे किट के कॉन्‍सेप्‍ट की वजह से हुआ है। इंग्लैंड की भी जर्सी ब्लू ही है, जिसके चलते भारत को अपनी जर्सी में बदलाव करना पड़ रहा है।

कोहली से जब इस जर्सी को रेटिंग देने को बोला गया, तो उन्होंने कहा, "यह काफी अच्‍छी दिख रही है। इसकी चमक गजब की है। एक मैच के लिए काफी अच्‍छी है। यह एक स्‍मार्ट किट है. मैं इसे 10 में से 8 अंक देता हूं।"

कोहली ब्लू जर्सी को ही ज्यादा महत्व देते दिखे। उन्होंने कहा, "एक मैच के लिए ये ठीक है। मुझे नहीं लगता कि हमें सभी मैचों के लिए जर्सी बदलनी चाहिए क्‍योंकि हमारा रंग नीला है। हमें इसे पहनने में गर्व होता है। बदलाव के लिए और किसी खास मौके पर ये (ऑरेंज जर्सी) काफी स्मार्ट किट है।"

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीटीम इंडियाआईसीसीबीसीसीआईएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या