ICC World Cup 2019, ENG vs AUS, Playing XI: इंग्लैंड कर सकती है ये फेरबदल, जानिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम

ICC World Cup 2019, ENG vs AUS, Playing XI: दोनों टीमों के बीच अब तक 147 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 81 में ऑस्ट्रेलिया, जबकि 61 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 25, 2019 06:46 IST

Open in App

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 जून को लॉर्ड्स में विश्व कप-2019 का 32वां मैच खेला जाना है। पहली बार विश्व कप जीतने की कोशिश में जुटी इंग्लैंड अब कोई कोताही नहीं बरत सकती। उसे आगामी मैचों में ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड से खेलना है, जिन्हें वह 1992 के बाद विश्व कप में नहीं हरा सका है। 

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर शानदार फार्म में है। अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। मिशेल स्टार्क ने विश्व कप में जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) और मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) के बराबर 15 विकेट ले लिये हैं। आस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान एलेन बॉर्डर के अनुसार इस मैच का फैसला गेंदबाज करेंगे।

दोनों टीमों के बीच अब तक 147 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 81 में ऑस्ट्रेलिया, जबकि 61 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो इंग्लैंड 6 मे से 4 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 6 में से 5 मुकाबले अपने नाम कर दूसरे पायदान पर।

ये हो सकती है संभावित टीमें:

इंग्लैंड: जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमडेविड वॉर्नरअयॉन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या