ICC World Cup 2019: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मैच में खिलाड़ी कर रहे थे गेंद से छेड़छाड़, अंपायर ने दे डाली चेतावनी

ICC World Cup 2019: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले के दौरान मैदानी अंपायरों मारियस इरैसमस और सुंदरम रवि ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन से इस बारे में बात की।

By भाषा | Updated: June 4, 2019 20:37 IST

Open in App

इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को विश्व कप मैच के दौरान अंपायरों ने रिवर्स स्विंग के लिए गेंद को एकतरफ खुरदुरा बनाने के लिए चालबाजी नहीं करने की चेतावनी दी। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले के दौरान मैदानी अंपायरों मारियस इरैसमस और सुंदरम रवि ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन से इस बारे में बात की। दोनों देशों के खिलाड़ी आउटफील्ड से थ्रो करते समय गेंद को एक से ज्यादा टप्पा खिलाकर फेंक रहे थे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबित मोर्गन ने कहा, ‘‘ वे दोनों पारियों के दौरान इस मुद्दे पर बात कर रहे थे। पारी के बीच में अंपायर मेरे पास आये और उन्हें लगा कि हम थ्रो के दौरान जरूरत से ज्यादा टप्पा खिला रहे है। यह जरूरत से ज्यादा कयास लगाने वाली बात है।’’ 

मैच के दौरान दोनों टीमें के गेंदबाजों को ज्यादा रिवर्स स्विंग नहीं मिली लेकिन शतकवीर जोस बटलर ने आउट होने के बाद गेंद का निरीक्षण किया। पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने भी बताया कि अंपायरों ने उनकी टीम के खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके थ्रो के दौरान गेंद ने एक से ज्यादा बार टप्पा लिया तो जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा,‘‘ यह उनका काम है और वे अपना काम कर रहे थे। दोनों टीमें में एकाध-दो बार ऐसा हुआ जब थ्रो के दौरान गेंद एक से ज्यादा टप्पा लेकर पहुंची। हमें 20वें ओवर के बाद चेतावनी मिली।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या