ICC World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हराया, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Australia vs West Indies Live cricket score: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के मैच का लाइव ब्लॉग, स्कोर और अपडेट्स

By सुमित राय | Updated: June 6, 2019 23:06 IST

Open in App

नाथन कूल्टर नाइल (92) और स्टीव स्मिथ (73) की शानदार गेंदबाजी के बाद मिशेल स्टार्क (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 10वें मुकाबले में वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि विंडीज की दो मैचों में पहली हार है।

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 49 ओवर में 288 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। लेकिन 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 273 रन ही बना पाई और उसे 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था, जबकि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 105 रनों पर ढेर करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

वेस्टइंडीज :जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, एश्ले नर्स, शेल्डन कॉट्रेल और ओशाने थॉमस।

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपएरॉन फिंचजेसन होल्डर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या