विश्व कप 2019: 89 रन की जोरदार पारी के बाद उस्मान ख्वाजा ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की शानदार फॉर्म कोई तुक्का नहीं है'

Usman Khawaja: श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली 5 विकेट से जोरदार जीत के बाद उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की शानदार फॉर्म कोई तुक्का नहीं है

By भाषा | Published: May 28, 2019 02:12 PM2019-05-28T14:12:11+5:302019-05-28T14:12:11+5:30

ICC World Cup 2019: Australia form ahead of World Cup is no fluke, says Usman Khawaja | विश्व कप 2019: 89 रन की जोरदार पारी के बाद उस्मान ख्वाजा ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की शानदार फॉर्म कोई तुक्का नहीं है'

उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में खेली 89 रन की पारी (AFP)

googleNewsNext

लंदन, 28 मई: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि उनकी टीम जीत की राह पर लौट रही है और विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म कोई तुक्का नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया।  इससे पहले उसने भारत में वनडे सीरीज 3-2 से जीती थी।

श्रीलंका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 105 गेंदों में 89 रन की जोरदार पारी खेलने वाले ख्वाजा ने कहा, 'हमने इसके लिये काफी मेहनत की है। सभी ने मेहनत की है। भारतीय टीम यहां दौरे पर आई थी और हम भले ही हार गए लेकिन यह हमारे लिये बड़ा टर्निंग पॉइंट था।' 

उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है। हमने उसे कड़ी चुनौती दी। उसके बाद हम भारत गए और पहले दो मैच हारने के बाद सीरीज जीती। हमारे आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं थी।' 

ख्वाजा ने उम्मीद जताई कि ड्रेसिंग रूम के सकारात्मक माहौल की मदद से वे जीत दर्ज करने में कामयाब रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान से खेलना है। ख्वाजा ने कहा, 'जीत की आदत होती है। हम टीम में बार-बार यह बात करते हैं। हम लय कायम रखना चाहते हैं। मुझे पता है कि हारने पर कैसा लगता है और जीत का अहसास क्या होता है। हम जीतना चाहते हैं।'

Open in app