World Cup, AFG vs AUS, Live: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया, 91 गेंद शेष रहते दर्ज की जीत

By सुमित राय | Updated: June 2, 2019 00:03 IST

Open in App

क्रिकेट लाइव स्कोर: विश्व कप 2019 अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: एडम जम्पा और पैट कमिंस (3-3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद डेविड वॉर्नर (नाबाद 89) और एरोन फिंच (66) की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की और अफगानिस्तान से मिले 208 रनों के लक्ष्य को 91 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया और अफगान टीम 38.2 ओवरों में 207 रन बनाकर सिमट गई। जबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य को डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 34.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा।

अफगानिस्तान : गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, नाजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, मुजीब उर रहमान और हामिद हसन।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमडेविड वॉर्नरअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या