ICC Women's World Cup: गत चैंपियन इंग्लैंड की दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज ने हराया, शेमाइन कैंपबेल ने खेली 66 रन की पारी

ICC Women's World Cup: वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज शामिलिया कोनेल ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए। शेमाइन कैंपबेल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीत लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2022 14:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड लगातार दो हार के बाद आठ टीमों में छठे स्थान पर है।वेस्टइंडीज ने अपने दोनों मैच जीत लिये हैं और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। कैरेबियाई टीम की शुरुआत धीमी रही।

ICC Women's World Cup: वेस्टइंडीज ने आईसीसी महिला विश्व कप के लीग चरण के रोमांचक मैच में बुधवार को गत चैंपियन इंग्लैंड को सात रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की महिला टीम ने डिएंड्रा डोटिन (64 गेंद में 31 रन) और हेली मैथ्यूज (58 गेंद में 45 रन) के बीच 81 रन की साझेदारी के बावजूद 50 ओवर में छह विकेट पर 225 रन ही बनाये।

जवाब में इंग्लैंड को सोफी एस्सेलेटोन (नाबाद 33) और केट क्रॉस (27) ने लगभग जीत तक पहुंचा ही दिया था लेकिन 47 . 4 ओवर में पूरी टीम 218 रन पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने अपने दोनों मैच जीत लिये हैं और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड लगातार दो हार के बाद आठ टीमों में छठे स्थान पर है।

उसे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। कैरेबियाई टीम की शुरुआत धीमी रही। डोटिन और मैथ्यूज ने पहले 20 ओवर संभलकर खेला लेकिन बिना किसी नुकसान के 81 रन से स्कोर तीन विकेट पर 81 रन हो गया और 26 . 1 ओवर में चार विकेट 98 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद शेमाइन कैंपबेल (80 गेंद में 66) और चेडान नेशन (74 गेंद में 49 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 123 रन जोड़े।

‘प्लेयर ऑफ द मैच ’ कैंपबेल ने अपनी पारी में चार और नेशन ने तीन चौके लगाये । बायें हाथ की स्पिनर एस्सेलेटोन ने 20 रन देकर तीन विकेट लिये । जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत भी खराब रही और उसके चार विकेट 72 रन पर गिर गए । उसका स्कोर 36वें ओवर में आठ विकेट पर 156 रन था।

इसके बाद एस्सेलेटोन और क्रॉस उसे जीत के एकदम करीब ले गए। आखिरी तीन ओवर में इंग्लैंड को नौ ही रन चाहिये थे और उसके दो विकेट बाकी थे। क्रॉस अगले ओवर में रन आउट हो गई और तीन गेंद बाद आन्या श्रुबसोले को स्पिनर अनीसा मोहम्मद ने बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज के लिये तेज गेंदबाज शामिलिया कोनेल ने 38 रन देकर तीन विकेट लिये। 

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसीन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या