Women's T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार चैंपियन, टूर्नामेंट में इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन, जानें कौन रहीं टॉप-5 गेंदबाज

ICC Women's T20 World Cup 2020: आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराते हुए पांचवीं बार खिताब पर जमाया कब्जा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 8, 2020 04:29 PM2020-03-08T16:29:37+5:302020-03-08T16:29:37+5:30

ICC Women's T20 World Cup 2020: Top 5 Run getter, Top-5 wicket takers list | Women's T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार चैंपियन, टूर्नामेंट में इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन, जानें कौन रहीं टॉप-5 गेंदबाज

Women's T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार चैंपियन, टूर्नामेंट में इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन, जानें कौन रहीं टॉप-5 गेंदबाज

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 259 रन बनाकर रहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली को फाइनल में चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में रविवार को खेले गए आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 85 रन से हराते हुए रिकॉर्ड पांचवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए बेथ मूनी की 78 और एलिसा हिली की 75 रन पारियों की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बनाए, इसके जवाब में मेगन स्कट (18/4) और जेस जोनासेन (20/3) की घातक गेंदबाजी की मदद से कंगारू टीम ने भारत को 19.1 ओवरों में 99 रन पर समेट दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा (33) के अलावा और कोई भी ज्यादा देर टिक नहीं सका।   

कौन रहा फाइनल में प्लेयर ऑफ मैच, कौन बना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

फाइनल में 39 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की जोरदार पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली को प्लेयर ऑफ मैच घोषित किया गया। 

वहीं फाइनल में 78 रन की तूफानी पारी खेलने वाली बेथ मूनी को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मूनी इस वर्ल्ड कप 6 पारियों में 259 रन के साथ सबसे कामयाब बल्लेबाज रहीं, जबकि एलिसा हिली 6 पारियों में 236 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहीं।

संयोग से इन दोनों ने ही फाइनल में पहले विकेट के लिए 115 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई जीत की नींव डाली।

ICC वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020: टॉप-5 बल्लेबाज

1.बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया): 259 रन
2.एलिसा हिली (ऑस्ट्रेलिया): 236 रन
नताली स्काइवर (इंग्लैंड): 202 रन
हीथर नाइट (इंग्लैंड): 193 रन
शेफाली वर्मा (भारत): 163 रन

ICC वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020: टॉप-5 गेंदबाज

मेगन स्कट (ऑस्ट्रेलिया)-13 विकेट
पूनम यादव (भारत)-10 विकेट
जोनासेन (इंग्लैंड)-10 विकेट
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)-8 विकेट
ए श्रुबसोले (इंग्लैंड)-8 विकेट

Open in app