ICC U-19 वर्ल्ड कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 329 रन का लक्ष्य, पृथ्वी, मनजोत, शुभम चमके

भारत ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को दिया 329 रन का टारगेट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 14, 2018 10:23 IST2018-01-14T10:19:05+5:302018-01-14T10:23:04+5:30

ICC U-19 World Cup: India set 329 runs target for Australia in their opening game | ICC U-19 वर्ल्ड कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 329 रन का लक्ष्य, पृथ्वी, मनजोत, शुभम चमके

भारत vs ऑस्ट्रेलिया आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप


आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने पहले मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 328 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान पृथ्वी शॉ ने सबसे अधिक 94, मनजोत कालरा ने 86 और शुभम गिल ने 63 रन की पारी खेली। अपने टॉप-3 बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य रखा। 

पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने पहले विकेट के लिए 29.4 ओवरों में 180 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। पृथ्वी शॉ अपना शतक 6 रन से चूक गए और 100 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर आउट हुए। जल्द ही भारत का दूसरा विकेट भी गिर गया और मनजोत कालका 99 गेंदों में 12 चौकौं और 1 छक्के की मदद से 86 रन बनाकर पविलियन लौट गए।


तीसरे नंबर पर आए शुभम गिल ने शानदार बैटिंग की और 54 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली। इन तीनों की पारियों की बदौलत भारतीय टीम 300 के पार पहुंचने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक एडवर्ड्स ने 65 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि विल सदरलैंड को एक विकेट मिला। 

Open in app