Highlightsभारत और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी में आज का मुकाबला खेला जाएगा।भारत अगर आज का मैच हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाना तय हो जाएगा।भारत और अफगानिस्तान की टीमें 2012 के बाद पहली बार टी20 मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।
अबू धाबी: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में इससे पहले भारत ने अपने पहले दोनों मैच दुबई में खेले थे। ऐसे में अबू धाबी से क्या टीम इंडिया की किस्मत पलटेगी, ये देखने वाली बात होगी। मुकाबल भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
पाकिस्तान इस टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, इस ग्रुप से भारत के राह बहुत मुश्किल है। टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए भारत को हर हाल में अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे और नेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा। साथ ही उम्मीद करना होगा न्यूजीलैंड अगले तीन मैचों में से कोई एक मुकाबला हार जाए।
बहरहाल, आज के मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान भले ही आंकड़ों में कमजोर नजर आती हो लेकिन भारत के लिए उससे जीतना आसान नहीं होगा। जानिए आज के मैच से पहले कुछ दिलचस्प आंकड़े...
ICC T20 World Cup: भारत-अफगानिस्तान 8 साल बाद आमने-सामने
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक हुए टी20 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 100 फीसदी है। दरअसल दोनों टीमें केवल दो ही बार टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने आई हैं। दोनों ही बार ये मुकाबले वर्ल्ड कप (2010, 2012) में हुए हैं।
भारत ये दोनों मैच जीतने में सफल रहा है। हालांकि 2012 के बाद से अब तक अफगानिस्तान की टीम काफी बदल गई है और उससे मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। भारत ने 2010 का मुकाबला 7 विकेट से और 2012 का मुकाबला 23 रनों से जीता था।
T20 World Cup: भारत की खराब बल्लेबाजी
स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खेले 16 ओवरों में केवल तीन बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया है। यही नहीं, स्पिन गेंद के खिलाफ भारत ने 4.75 की औसत से ही रन बनाए हैं।
दूसरी ओर अफगानिस्तान की बात करें तो ये टीम सुपर-12 में पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ टीम साबित हुई है। टीम का पावरप्ले में औसत स्कोर 51 रहा है। ऐसे में अफगान बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन करना का दबाव भारत पर होगा।
मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी की भूमिका अहम हो सकती है। राशिद खान ने टी20 मैचों (आईपीएल) में केएल राहुल को तीन बार, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को दो बार आउट किया है। वहीं, मुजीब उर रहमान ने ईशान किशन और ऋषभ पंत को दो-दो बार आउट किया है।
भारत: (संभावित प्लेइंग-11):ईशान किशन, केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत/मुजीब उर रहमान, हामिद हसन, नवीन उल हक।