कोरोना की चपेट में आया ICC हेड ऑफिस, कुछ कर्मचारी निकले पॉजिटिव

क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आई है। दुबई स्थित आईसीसी मुख्यालय में कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं...

By भाषा | Updated: September 26, 2020 22:51 IST

Open in App

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के दुबई स्थित मुख्यालय में कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत अब पृथकवास पर रहेंगे। 

ऐसी संभावना है कि कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर कुछ दिन आईसीसी मुख्यालय बंद रहे और स्टाफ घर से ही काम करे। पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जायेगा।

इंडियन प्रीमियर लीग दुबई से बाहर स्थति सभी छह टीमों के लिये अच्छी खबर यह है कि आईसीसी अकादमी के मैदान अभ्यास के लिये सुरक्षित हैं क्योंकि वे अलग अलग जगहों पर है और मुख्यालय से दूर है। 

आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन बोर्ड के एक सीनियर सदस्य ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ पॉजिटिव मामले आये हैं लेकिन यह भी कहा कि आईसीसी हर स्थिति का सामना करने के लिये तैयार है। 

पीटीआई को मिली सूचना के अनुसार आईसीसी के सभी संक्रमित स्टाफ सदस्य पृथकवास पर हैं और उनसे करीबी संपर्क में आये लोगों ने भी खुद को अलग कर लिया है।

टॅग्स :आईसीसीकोरोना वायरसदुबई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या