ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार हासिल की टी20 रैंकिंग में बादशाहत, पाकिस्तान से 27 महीने बाद छिना ताज, जानें टॉप-10 टीमें

Australia T20I Rankings: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, उसने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 1, 2020 16:36 IST2020-05-01T16:11:14+5:302020-05-01T16:36:01+5:30

ICC Rankings: Australia leaves behind Pakistan to become top T20I team for the first time | ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार हासिल की टी20 रैंकिंग में बादशाहत, पाकिस्तान से 27 महीने बाद छिना ताज, जानें टॉप-10 टीमें

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है

Highlightsपाकिस्तान ने जनवरी 2018 के बाद पहली बार गंवाया टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थानऑस्ट्रेलिया पहली बार पहुंचा टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर, भारतीय टीम तीसरे स्थान पर

आईसीसी की ताजा रैंकिंग जारी कर दी ही गई है, जिसमें सीमित ओवरों की टीमों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है, जिससे शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान से 27 महीने बाद ताज छिन गया है।  

ऑस्ट्रेलिया 2011 में टी20 रैंकिंग शुरू होने के बाद से पहली बार टॉप पर पहुंचा है और उसके 278 अंक हैं। 

पाकिस्तान ने 27 महीने बाद गंवाई टी20 में शीर्ष रैंक

वहीं जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड से शीर्ष स्थान हासिल करने वाले पाकिस्तान ने 27 महीने बाद अपनी बादशाहत गंवाई है और अब 260 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड टी20 रैंकिंग में 268 अंकों के साथ दूसरे और भारत एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर है।

वहीं टीमों की वनडे रैंकिंग में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड (127) शीर्ष पर कायम है जबकि भारत (119) दूसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं इंग्लैंड से वर्ल्ड कप फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर है, टॉप-10 टीमों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ICC T20I रैंकिंग (1 मई 2020 के अनुसार)

1.ऑस्ट्रेलिया - 278 अंक
2.इंग्लैंड - 268 अंक
3.भारत - 266 अंक
4.पाकिस्तान - 260 अंक
5.दक्षिण अफ्रीका - 258 अंक
6.न्यूजीलैंड - 242 अंक
7.श्रीलंका - 230 अंक
8.बांग्लादेश - 229 अंक
9.वेस्टइंडीज - 229 अंक
10.अफगानिस्तान - 228 अंक

ICC ODI रैंकिंग (1 मई 2020 के अनुसार)

1.इंग्लैंड - 127 अंक
2.भारत - 119 अंक
3.न्यूजीलैंड - 116 अंक
4.दक्षिण अफ्रीका - 108 अंक
5.ऑस्ट्रेलिया - 107 अंक
6.पाकिस्तान - 102 अंक
7.बांग्लादेश - 88 अंक
8.श्रीलंका - 85 अंक
9.वेस्टइंडीज - 76 अंक
10.अफगानिस्तान - 55 अंक

वहीं टेस्ट रैंकिंग में अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टीम इंडिया ने अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है। ऑस्ट्रेलिया अब 116 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि भारत अब 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है।

ICC टेस्ट रैंकिंग (1 मई 2020 के अनुसार)

1.ऑस्ट्रेलिया - 116 अंक
2.न्यूजीलैंड - 115 अंक
3.भारत - 114 अंक
4.इंग्लैंड - 105 अंक
5.श्रीलंका - 91 अंक
6.दक्षिण अफ्रीका - 90 अंक
7.पाकिस्तान - 86 अंक
8.वेस्टइंडीज - 79 अंक
9.अफगानिस्तान - 57 अंक
10.बांग्लादेश - 55 अंक

Open in app