मेरे खिलाफ आईसीसी की जांच पूर्व नियोजित साजिश : निलंबित आईसीसी सीईओ साहनी

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:29 IST2021-06-21T20:29:11+5:302021-06-21T20:29:11+5:30

ICC probe against me is a pre-planned conspiracy: Suspended ICC CEO Sawhney | मेरे खिलाफ आईसीसी की जांच पूर्व नियोजित साजिश : निलंबित आईसीसी सीईओ साहनी

मेरे खिलाफ आईसीसी की जांच पूर्व नियोजित साजिश : निलंबित आईसीसी सीईओ साहनी

दुबई, 21 जून अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण निलंबित किये गये सीईओ मनु साहनी ने क्रिकेट की संचालन संस्था की उनके खिलाफ जांच को पूर्व नियोजित साजिश करार दिया।

ऑडिट कंपनी पीडब्ल्यूसी की आंतरिक जांच में साहनी का आचरण जांच के दायरे में आ गया था जिसके बाद उन्हें ‘अवकाश’ पर भेज दिया गया।

साहनी ने कहा, ‘‘मेरी स्पष्ट राय है और कोई भी समझने वाला यह समझ सकता है कि मैं पूर्व नियोजित साजिश का शिकार बना हूं। निष्पक्ष प्रक्रिया शुरू करने या मुझे निष्पक्ष सुनवाई का मौका देने का सारा दावा छोड़ दिया गया है। ’’

उन्होंने क्रिकबज से कहा, ‘‘आईसीसी की आंतरिक नीतियों और यहां तक कि नैसर्गिक न्याय के बुनियादी सिद्धांतों का पालन करने का प्रयास तक नहीं किया गया है। ’’

साहनी ने 17 जून को अनुशासनात्मक सुनवाई में आरोपों का जवाब दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app