यूएई ने इतिहास रचा, विश्व कप में पहली जीत दर्ज की, मोहम्मद वसीम ने किया कमाल, 50 रन और एक विकेट

ICC Men’s T20 World Cup 2022: मोहम्मद वसीम को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वसीम ने 50 रन के साथ एक विकेट भी झटके। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 20, 2022 19:04 IST

Open in App
ठळक मुद्देयूएई 7 रन से जीत हासिल किया। संयुक्त अरब अमीरात ने पहली जीत का जश्न मनाया।यूएई की जीत से नीदरलैंड को फायदा हुआ।

ICC Men’s T20 World Cup 2022: नामीबिया को हराकर संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई) ने टी 20 विश्व कप में अपनी पहली जीत का जश्न मनाया। यूएई 7 रन से जीत हासिल किया। मोहम्मद वसीम को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वसीम ने 50 रन के साथ एक विकेट भी झटके।

 

मोहम्मद वसीम के ऑलराउंड प्रदर्शन से यूएई में गुरुवार को यहां ग्रुप ए के आखिरी मैच में नामीबिया को सात रन से हराकर टी-20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। यूएई की जीत से नीदरलैंड को फायदा हुआ और वह श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए से सुपर 12 में जगह बनाने में सफल रहा।

नामीबिया मैच से पहले सुपर 12 में जगह बनाने का प्रबल दावेदार था लेकिन अब उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा। यूएई पहले ही सुपर 12 की दौड़ से बाहर हो चुका था। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वसीम के 41 गेंदों पर बनाए गए 50 रन और कप्तान सीपी रिजवान की नाबाद 43 रन की पारी से तीन विकेट पर 148 रन बनाए।

नामीबिया इसके जवाब में आठ विकेट पर 141 रन ही बना पाया। नामीबिया 10 ओवर के अंदर अपनी आधी टीम गंवा दी थी लेकिन डेविड वीज ने आखिर तक उसकी उम्मीद बनाए रखी। उन्होंने 36 गेंदों पर 55 रन बनाए जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। वसीम ने हालांकि आखिरी ओवर में वीज को आउट करके यूएई को यादगार जीत दिलाई। वीज ने रूबेन टर्म्पेलमैन (25) के साथ आठवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपUAEआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या