Highlightsआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुपर-12 के ग्रुप की घोषणाभारत ग्रुप-2 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथग्रुप-1 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है
इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) ने इस साल होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप ( ICC Men’s T20 World Cup 2021) के ग्रुप की घोषणा कर दी है। इसमें भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है। इसके अलावा दो और टीमें इस ग्रुप में होंगी, जिनके नाम अभी तय नहीं हैं।
टूर्नामेंट के लिए ग्रुप का चयन 20 मार्च-2021 तक की टीम रैंकिंग के आधार पर किया गया है। ग्रुप-1 में मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है। यह टूर्नांमेंट पहले भारत में ही होना था। हालांकि भारत में कोविड के हालात के कारण अब इसे ओमान और यूएई में आयोजित कराया जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी लेकिन बीसीसीआई ही करेगी।
फैंस को देखने को मिलेगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे की बड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं। ऐसे में दुनिया भर के फैंस को एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें 2019 के वनडे वर्ल्ड में भिड़ी थी। इसमें भारत को जीत मिली थी।
आईसीसीटी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए सुपर 12 में दो ग्रुप रखे गए हैं। इनमें छह-छह टीमों को रखा गया है।
इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
वेस्टइंडीज
ग्रुप-ए की विजेता
ग्रुप-बी की रनर-अप टीम
ग्रुप-ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुना न्यू गिनी और ओमान की टीमें हैं।
भारत
पाकिस्तान
न्यूजीलैंड
अफगानिस्तान
ग्रुप-ए की रनर अप टीम
ग्रुप-बी की विनर टीम
दरअसल श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों को सुपर-12 में क्वालीफाई करने के लिए अपने-अपने ग्रुप में विजेता या उप-विजेता बनना होगा।
बहरहाल, माना जा रहा है कि अगले हफ्ते टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। आईसीसी ने ओमान में शुक्रवार को एक समारोह में टूर्नामेंट के लिए ग्रुप की घोषणा की। इस दौरान बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया।